Site icon KPS Haryana News

Hansi Car Driver Loot : हांसी में कार ड्राइवर से लूट और जान से मारने की धमकी, पेटवाड़ गांव के युवक का नाम आया सामने

Hansi News – हरियाणा के हांसी सदर थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज लूट की घटना सामने आई है, जहां एक कार ड्राइवर को बंधक बनाकर उसे जान से मारने की धमकी देकर उसके साथ लूटपाट की। ( Hansi Car Driver Loot ) गई है। पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई है, जिसके आधार पर पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। फिलहाल आरोपित पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। पीड़ित ने बताया कि उसके साथ की गई इस लूटपाट करने में नारनौंद क्षेत्र के गांव पेटवाड़ का युवक भी शामिल है। 

पंजाब राज्य के मुक्तसर जिले के गांव सुरेवाला निवासी गुरूप्यार सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वो पेशे से गाड़ी ड्राइवर हैं, 22 फरवरी 2025 को अपने घर से दिल्ली एयरपोर्ट की ओर जा रहे थे। जब वे गांव रिचपूरा के पास पहुंचे, तो उनकी गाड़ी के आगे एक अर्टिका गाड़ी आकर रुक गई। इसके बाद चार अज्ञात व्यक्तियों ने उन्हें जबरदस्ती रोक लिया। इनमें से तीन लोग उनकी गाड़ी में बैठ गए और उन्हें जान से मारने की धमकी देते हुए अपनी बात मानने को कहा।

कार चालक से जबरन पैसे ट्रांसफर करवाए

पीड़ित के अनुसार, आरोपियों ने उन्हें डराकर गांव ढाणां के पास स्थित इंडियन पेट्रोल पंप तक ले गए। वहां उन्होंने गुरूप्यार सिंह के मोबाइल फोन से PhonePe के जरिए 9,000 रुपये अपने खाते में ट्रांसफर करवा लिए। ट्रांजैक्शन के दौरान स्कैनर पर गोविंद सिंह पुत्र बलवान, निवासी गांव पेटवाड का नाम आ रहा था। इसके अलावा, उनके पास से 3,600 रुपये नकद भी छीन लिए गए।

रातभर मिली धमकियां

पीड़ित ने बताया कि लूटपाट के बाद भी आरोपित उन्हें लगातार WhatsApp कॉल के जरिए धमकाते रहे। फोन नंबर 97291-58201 से उन्हें धमकी दी गई कि यदि उन्होंने और पैसे नहीं भेजे, तो उनके आदमी रास्ते में उन्हें इसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे। जिससे वो काफी डरा हुआ है और सदमे में है। 

कोहाड़ फोटो स्टूडियो हिसार। 

आरोपियों की पहचान

गुरूप्यार सिंह ने बताया कि जब उसने अपने स्तर पर जांच की तो पाया कि आरोपियों में से एक आरोपित हिसार जिले के गांव पेटवाड़ निवासी अनिल पुत्र अजमेर है। उन्होंने पुलिस को इस संबंध में विस्तृत जानकारी दी है। पुलिस अब इस मामले की जांच में जुटी हुई है और अन्य आरोपितों की पहचान करने की कोशिश कर रही है। 

पुलिस ने शुरू की जांच

थाना सदर हांसी पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही सभी आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।

बढ़ते साइबर अपराध और लूटपाट की घटनाएं

हरियाणा और आसपास के इलाकों में लूटपाट और साइबर अपराध के मामलों में तेजी से वृद्धि देखी जा रही है। अपराधी नए-नए तरीकों से लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। ऐसे मामलों से बचने के लिए नागरिकों को सतर्क रहने की सख्त जरूरत है।

Share this content:

Exit mobile version