Hansi bypass became den of robbers, two drivers were robbed in one night on Hisar Delhi Highway
हांसी बाइपास पर गाड़ी खराब होने का बहाना बनाकर गाड़ी चालकों से लूट
Hansi News: दिल्ली हिसार नेशनल हाईवे पर हांसी में निकल गया नया बाईपास इन दोनों लुटेरों का अड्डा बन चुका है। यहां पर आए दिन लूटपाट की घटनाएं आम हो गई है और पुलिस इन पर नकल करने में पूरी तरह से नाकाम साबित हो रही है। एक ही रात में लूट करने वाले बदमाशों ने दो गाड़ी चालकों को निशाना बनाया और उनसे हजारों रुपए की नदी वह अन्य सामान छीनकर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने दोनों गाड़ी चालकों की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज करके अज्ञात लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है।
नारनौंद हल्के के युवक से हांसी में लूट
नारनौंद हल्के के गांव सिंधड़ निवासी सोमबीर ने बताया कि वो ड्राईवरी करता है और कैंटर न. HR39E-6084 में मे RB फैक्ट्री बंगला रोड़ हिसार से आटा भरकर दिल्ली जा रहा था। जब वो रात को करीब 8-30 PM पर बरवाला पुल बाईपास NH-9 हांसी के उपर से जा रहा था तो कंटेनर सामने आकर दो लड़को ने मुझे रुकने का ईशारा किया। उसने सोचा इनका कंटेनर खराब है मैंने अपना कैंटर रोक लिया।
गर्दन पर चाकू लगातार जेब से पैसे निकाले
उसके बाद वो दोनो लड़के मेरी कैंटर में मेरे पास बैठ गए और उन्होने कहा कि हमे आगे होटल पर छोड़ देना । करीब 100 मीटर चलते ही उन दोनो लड़को में से एक लड़के ने मेरी गर्दन पर चाकू लगा दिया और दूसरे लड़के ने गाड़ी रोकने को कहा। मुझे ड्राईवर सीट से हटाकर बीच मे बैठा लिया और मेरी पैन्ट की जेब से 8500/- रुपये व मेरी शर्ट की जेब से करीब 2000/- रुपये निकाल लिए । फिर उन्होने सैनीपुरा पुल के सर्विस रोड़ पर कैंटर को छोड़कर पीछे से आ रहे एक बाईक के पीछे बैठ कर भाग गए।
राजस्थान के युवक से हांसी में लूट
वहीं सिसाय पुल पुलिस चौकी में दी शिकायत में गांव ढाणी कुम्हारण, तहसील राजगढ जिला चुरु राजस्थान के रहने वाले दलीप ने बताया कि वो गाड़ी pick up HR 64A 5779 पर ड्राईवरी करता है। 10 दिसंबर को PICK UP गाड़ी में सिसाय कालीरावण से पराल का तुडा भरकर राजगढ जा रहा था जब शाम को करीब 06.00 PM पर बरवाला पुल से थोडा आगे हिसार की तरफ बाई पास NH-9 पर पहुंचा तो रोड़ पर दो लडके खड़े हुए थे।
चाकू लगातार रुकवाई गाड़ी और की लूटपाट
जिन्होने मुझे गाड़ी रोकने का इशारा किया तो उसने मजबूर समझकर अपनी गाड़ी रोक दी। दोनो लड़कों ने मुझे कहा की हमारी गाड़ी खराब हो गई है और थोड़ा आगे रोड़ पर खड़ी है मैने दोनो लडको को गाडी मे बैठा लिया। दलीप ने आरोप लगाते हुए बताया कि करीब 1/2 KM आगे चलते ही उन दोनो लड़कों में से एक लड़के ने मेरी बाई तरफ कमर मे चाकू लगा दिया और मुझे गाड़ी रोकने के लिए कहा।
चाकू लगातार रुकवाई गाड़ी और की लूटपाट
उसने गाड़ी रोकी तो एक लडका गाड़ी से नीचे उतर कर ड्राईवर SIDE कि तरफ से आकर मुझे ड्राईवर सीट से हटाकर बीच मे बैठा लिया और खुद ड्राईवर सीट पर बैठ गया। उसके बाद उन्होंने मेरी पैन्ट की जेब से 3000/- रुपये निकाल लिए और उनके हाथ से मोबाईल छीन लिया। जब उसने बाई तरफ बैठे लड़के को धक्का मारा तो लड़के के हाथ से मोबाईल छुटकर सीट के नीचे गिर गया। उसके बाद मैने गाड़ी से नीचे उतरकर चिल्लाना शुरु कर दिया। जिसके बाद दोनों लड़के मेरी गाडी कि चाबी निकालकर पैसे व चांबी लेकर खेतो की तरफ भाग गए।
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.