Hansi Barwala Road Bus Accident
Daily Haryana News : हांसी बरवाला रोड पर गांव घिराय के पास एक प्राइवेट बस अज्ञात परिस्थितियों में अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्ती की बस का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और बस के स्टेरिंग राड बस चालक के पेट में जा घुसी, जिसके कारण उसकी कई हड्डियां पसलियां टूट गई। इस हादसे में घायल बस चालक की उपचार के दौरान मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही बतला पुलिस चौकी से पुलिस और राहगीरों ने कड़ी मशक्कत के बाद बस के अगले हिस्से को काटकर ड्राइवर को बाहर निकाला। बस को इतनी देर रात लेकर ड्राइवर कहां पर जा रहा था इसका अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है।
मिली जानकारी के मुताबिक हांसी बरवाला रोड पर चलने वाली प्राइवेट बस शाम को हांसी से रवाना होकर बरवाला में बस का नाइट सेट होता है। अगले दिन बस सुबह 8:20 पर बरवाला से रवाना होती है और हांसी पहुंचती है। लेकिन यह बस बुधवार की देर रात गांव घिराय सिंघवा राघो के बस स्टैंड के पास पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। बस की टक्कर को देखकर इस रूट से आने जाने वाले राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही भाटला चौंकी से पुलिस मौके पर पहुंची और बस में फंसे चालक को रागिरो और आसपास के लोगों की मदद से बाहर निकलने का प्रयास किया। लेकिन उनका प्रयास सफल नहीं हुआ तो मौके पर पोकलेन मशीन, ट्रैक्टर और जेसीबी को बुलाया गया। इसके बाद बस को पेड़ से दूर कर मटर की सहायता से कटकर ड्राइवर को बाहर निकाल। तब तक ड्राइवर की सांसे चल रही थी लेकिन बस का स्टेरिंग राड चालक के पेट में घुसने के कारण उसकी कई हड्डी पसलियां टूट गई थी। गंभीर रूप से घायल बस चालक हांसी के नजदीकी गांव जमावड़ी निवासी अजमेर को उपचार के लिए हांसी के नागरिक अस्पताल पहुंचाया गया जहां पर उसकी गंभीर हालत को देखते हुए हिस्सा रेफर कर दिया। जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। जिस समय यह हादसा हुआ उसे समय बस में केवल अजमेर ही मौजूद था और बस में ना तो कोई सवारी थी और ना ही कोई कंडक्टर था। अन्यथा हादसा बड़ा हो सकता था।
बस के मालिक सुनील ने बताया कि इसी रूट पर दूसरी बस को चलाने वाला गांव जामोद का अजमेर पिछले तीन महीना से उसकी बस पर बस ड्राइवर की नौकरी कर रहा था। देर रात उसे सूचना मिली कि गांव घिराय सिंघवा राघो बस स्टैंड के पास उसके बस पेड़ से जा टकराई है। सुनील के मुताबिक उसे यह समझ में नहीं आ रहा है कि अजमेर इतनी देर रात बस को लेकर कहां जा रहा था। मृतक अजमेर के 1 महीने पहले ही बेटा पैदा हुआ था और उससे पहले उसे 2 साल की एक बेटी है अब वह अपने पीछे पत्नी और बेटा बेटी को छोड़कर गया है। हादसे की सूचना मिलते ही पूरे गांव में मातम पसर गया और परिवार में दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।
Discover more from Daily Haryana News - Daily Haryana ताजा समाचार
Subscribe to get the latest posts sent to your email.