Hansi Accident News: खेत में रखवाली करने गए युवा किसान की मौत

0 minutes, 9 seconds Read

Hansi Accident News: Young farmer who went to guard the field died

दिल्ली हिसार हाईवे पर सड़क हादसे में युवा किसान की मौत

Narnaund News : नारनौंद क्षेत्र का एक युवक अपने चाचा के साथ खेत की रखवाली करने के लिए गया था। जब वो अपनी बाइक पर सवार होकर खेत से घर पर आ रहा था कि दिल्ली हिसार नेशनल हाईवे पर अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से युवक की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते हैं पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी।

मिली जानकारी के मुताबिक बीती देर रात दिल्ली हिसार नेशनल हाईवे पर पीपला पुल के पास बाइक सवार युवक को किसी अज्ञात वाहन ने टक्करमार दी। जिसके कारण युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलतेही बास थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। मृतक युवक की पहचान गांव सिंघवा खास निवासी 18 वर्षीय मंदीप के रूप में हुई है। पुलिस ने मृतक के परिजनों के बयान पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।

पुलिस को दिए बयान में हिसार जिले के गांव सिंघवा खास निवासी कश्मीरी ने बताया कि रात को खेत की रखवाली करने के लिए वह अपने 18 वर्षीय भतीजे मंदीप के साथ HR 21G 4930 TVS बाइक पर सवार होकर खेत में गया था।

img-20250110-wa00002571311784973818755 Hansi Accident News: खेत में रखवाली करने गए युवा किसान की मौत
Tagore Senior Secondary School requirement

रात को करीब 1 बजे उसका भतीजा मंदीप उसे खेत में छोड़कर वापस घर आने के लिए बाइक पर सवार होकर खेत से चल दिया था। जब सुबह 4 बजे वह खेत से घर आ रहा था तो पीपला पुल के पास दिल्ली हिसार नेशनल हाईवे पर सड़क पर एक बाइक पड़ी हुई थी और एक युवक का शौक पड़ा हुआ था। मौके पर पुलिस भी पहुंची हुई थी जब वह इसे देखने के लिए पास गया तो उसे मोटरसाइकिल अपने भतीजे मनदीप का दिखाई दिया।

img-20250106-wa00197867203813954239343 Hansi Accident News: खेत में रखवाली करने गए युवा किसान की मौत
सर्कल कबड्डी टूर्नामेंट राखी शाहपुर। ‌

जब उसने युवक को देखा तो मृतक युवक उसका भतीजा मंदीप था। कश्मीरी ने बताया कि किसी अज्ञात वाहन ने उसके भतीजे की मोटरसाइकिल में सीधी टक्कर मार दी जिसके कारण उसकी मौत हो गई। पुलिस ने कश्मीरी की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके मृतक के शव का हांसी के नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के हवाले कर दिया।

 

PGT teacher job requirement in Hisar

Haryana budget 2025 : किसानों के लिए नई योजना लेकर आएगी हरियाणा सरकार, मुख्यमंत्री ने हिसार में किया ऐलान

नई शिक्षा नीति को लेकर हरियाणा के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा का बड़ा बयान

हांसी में हाइवे पर पलटी पिकअप गाड़ी, जबएक की मौत, कई घयल

 

Share this content:


Discover more from KPS Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from KPS Haryana News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading