Img 20250126 wa0014

गुरुकुल कालवा : अष्टाध्याई के पढ़ने से होता है बुद्धि और दिमाग तेज – स्वामी वेदरक्षानंद

0 minutes, 5 seconds Read

Gurukul Kalwa: Reading Ashtadhyayi makes your intellect and brain sharp – Swami Vedrakshanand

आचार्य बलदेव की स्मृति में गुरुकुल कालवा में हुई अष्टाध्याई प्रतियोगिता

कालवा/ पिल्लुखेडा/ जींद : अष्टाध्याई, व्याकरण के सूत्र याद करने से मनुष्य के बुद्धि और मस्तिष्क का विकास होता है । इसलिए जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए छात्र-छात्राओं को अष्टाध्याई का अध्ययन जरूर करना चाहिए। यह बात स्वामी वेदरक्षानंद सरस्वती ने गुरुकुल कालवा में आयोजित अष्टाध्याई प्रतियोगिता के अवसर पर कही। स्वामी जी ने कहा कि अष्टाध्याई, वेदों की कुंजी है और वेद के पठन-पाठन से ही मनुष्य का सर्वांगीण विकास हो सकता है।

हरियाणा राज्य गौशाला संघ के प्रदेशाध्यक्ष शमशेर आर्य ने कहा बताया कि संस्कृत सबसे सरल भाषा और मनुष्य जीवन के लिए स्वाभाविक भाषा है। कार्यक्रम में बताओ मुख्य अतिथि बृजपाल सिंह दिल्ली ने शिरक्त की तथा गुरुकुल में हर प्रकार के सहयोग का आश्वासन दिया। इस अवसर पर एडवोकेट वेदपाल, महात्मा धर्ममुनि, आचार्य भीमदेव आदि ने भी अपने विचार रखें।

150 छात्र छात्राएं ले रहे प्रतियोगिता में भाग

अष्टाध्याई प्रतियोगिता के संयोजक आचार्य भीमदेव, आचार्य अग्नि देव , आचार्य प्रबुद्ध, आचार्य संदीपन आदि ने बताया कि इस प्रतियोगिता में देश भर के विभिन्न गुरुकुल के 150 से अधिक छात्र-छात्राएं भाग ले रहे हैं। जिनमें मुख्य रूप से कन्या गुरुकुल ऐंचरा कलां , कन्या गुरुकुल कासगंज, आर्ष कन्या गुरुकुल वजीराबाद, ऋषिकुल गुरुकुल अंबाला, देवऋषि गुरुकुल नंदगढ़, गुरुकुल टटेसर (दिल्ली), गुरुकुल पौंधा, गुरुकुल गौतम नगर, गुरुकुल मंझावली, गुरुकुल भैया धामण हाथरस, कन्या गुरुकुल बनारस, विश्वारा कन्या गुरुकुल रुड़की रोहतक, गुरुकुल नलवी खुर्द, गुरुकुल महाविद्यालय कुंभा खेड़ा आदि सहित देश के विभिन्न हिस्सों से छात्र-छात्राएं इस प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं।

प्रथम विजेता को मिलेंगे ₹10,000 नगद इनाम

अष्टाध्याई प्रतियोगिता में 100% अंक प्राप्त करने वालों को ₹10000 का नकद नाम दिया जाएगा। इसके अलावा 70% से अधिक अंक प्राप्त करने वालों को 7500 तथा 50% से अधिक अंक प्राप्त करने वालों को 5100 का पुरस्कार दिया जाएगा। इस परीक्षा में 80 नंबर की लिखित परीक्षा तथा 20 अंक मौखिक परीक्षा की रखे गए हैं। इस अवसर पर स्वामी चेतन देव, स्वामी नित्यानंद, आचार्य गौतम जी, जय नारायण फौजी, कपूर सिंह आदि सहित विभिन्न गुरुकुलों के आचार्य व आचार्या उपस्थित रही।

 

Share this content:


Discover more from KPS Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from KPS Haryana News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading