Site icon KPS Haryana News – हरियाणा आज के ताजा समाचार

Gurugram Road Accident : गुरुग्राम फरीदाबाद रोड़ पर डंपर से टकराई कार, दो सगे भाइयों की मौत, दो दोस्त गंभीर

Gurugram Road Accident: Car collides with dumper on Gurugram Faridabad Road

Haryana News Today : गुरुग्राम में शनिवार को फरीदाबाद- गुरुग्राम रोड़ पर एक खड़े डंपर से एक कार टकरा गई। इस हादसे में कार में सवार दो भाइयों की मौत हो गई, जबकि उनके दो दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को फरीदाबाद अस्पताल में भर्ती कराया गया। दुर्घटना के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया।

जानकारी के अनुसार शनिवार की अलसुबह गुरुग्राम फरीदाबाद टोल प्लाजा से करीब 100 मीटर पहले उस समय यह हादसा हुआ, जब चार युवक फॉक्सवैगन पोलो कार से गुरुग्राम आ रहे थे। रात के करीब 2:30 बजे वे आ रहे थे। राहुल कार चला रहा था और ग्वाल पहाड़ी के पास खड़े कूड़े से भरे डंपर से उनकी कार टकरा गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने दोनों भाइयों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और उनके परिवार को सूचना दी।

पुलिस के मुताबिक मृतकों की पहचान एसजीएम नगर, फरीदाबाद निवासी राहुल (30) और उसके भाई कुलदीप (26) के रूप में हुई। घायलों की पहचान एसी नगर, फरीदाबाद निवासी रजत (24) और सतेंद्र (29) के रूप में हुई। पुलिस के मुताबिक राहुल व कुलदीप भाई थे। उनकी फरीदाबाद के एनआईटी इलाके में बच्चों के कपड़ों की दुकान थी। घायल रजत की शिकायत पर शनिवार को डीएलएफ फेज-1 पुलिस स्टेशन में अज्ञात डंपर चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर बलराम ने जानकारी दी कि पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

Share this content:

Exit mobile version