Fb Img 1723091176459

ट्रेन को देख पटरी पर लेटा बुजुर्ग, शरीर के हुए दो टुकड़े

0 minutes, 6 seconds Read

Gurugram old man lay down on the tracks after seeing train, his body split into two pieces

Haryana News Today : गुरुग्राम से रेवाड़ी जाने वाले रेलवे ट्रैक पर रतनाद पलाईओवर के पास दोपहर करीब चार बजे एक बुजुर्ग ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। ट्रेन से कटकर बुजुर्ग के शरीर के दो टुकड़े हो गए। उसके शव की पहचान नहीं हो पाई है। जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है कि आखिरकार बुजुर्ग ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या क्यों की है।

जीआरपी प्रभारी ने बताया कि शाम 4 बजे सूरतनगर के लोगों ने सूचना दी कि ट्रेन के नीचे कटने से एक बुजुर्ग को मौत हो गई है। सूचना मिलते ही जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची। शव दो हिस्सों में कटा हुआ पाया गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बुजुर्ग पटरी के किनारे बैठा हुआ था। शाम चार बजे गुरुग्राम की तरफ से एक ट्रेन जा रही थी, इसी दौरान बुजुर्ग पटरी पर लेट गया।

 

जीआरपी ने शव की पहचान के लिए आसपास के गांव में मुनादी करवाई गई है लेकिन मृतक की पहचान नहीं हो पाई। दूसरी और बुधवार शाम को जिस व्यक्ति को ट्रेन से कटकर मौत हो गई थी। उसके शव को पोस्टमार्टम के बाद स्वजन को सौंप दिया गया। वह 38 वर्षीय गढ़ी हरसर का संजय था। उसके स्वजन ने कहा कि संजीव काफी दिनों से बीमार चल यहा था। आत्महत्या को आशंका जाहिर की गई।

Share this content:


Discover more from Haryana News Today

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from Haryana News Today

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading