Gurugram News Today: Mutilated body of a woman found in Garhi village of Sohna,
Haryana News Today : गुरुग्राम के सोहना सदर थाना क्षेत्र के गढ़ी गांव के जंगलों में सोमवार शाम पांच बजे एक महिला का क्षत-विक्षत शव चरामद किया गया। यह शव पास में ही गड्ढे में दफनाया गया था। काफी पुराना होने के कारण कुत्तों ने इसे बाहर खींचकर डाल दिया। बदबू आने और लोगों की नजर पड़ने पर उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी। थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
सोहना सदर पुलिस के अनुसार एक व्यक्ति ने पुलिस कंट्रोल रूम में महिला के क्षत-विक्षत शव के पड़े होने की जानकारी दी थी। उसके बाद मौके पर एफएसएल, सीन आफ क्राइम और फिंगरप्रिंट की टीमों ने पहुंचकर जांच की। ग्रामीणों का कहना है कि शाम को काफी बदबू आने पर वे लोग मौके पर पहुंचे तो गहां शव पड़ा दिखाई दिया। महिला की उम्र लगभग 35 साल के आसपास बताई गई है। शव पालीथिन में लपेटकर गड्ढे में दफनाया गया था। अंदेशा जताया जा रहा है कि कुत्तों ने इसे बाहर खींचा होगा। पुलिस कई एंगल पर मामले की आंच कर रही है। महिला की पहचान के लिए आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है।
Hisar News Today : गर्दन पर वार कर बैंक कर्मी की हत्या, स्कूटी पर सवार होकर घर जा रहा था मृतक
मंदिर में पूजा अर्चना कर जा रहा था घर, चलती स्कूटी पर किया हमला
Hisar News Today : गर्दन पर वार कर बैंक कर्मी की हत्या, स्कूटी पर सवार होकर घर जा रहा था मृतक
दिल्ली-जयपुर हाईवे पर कैंटर में लगी आग : Canter caught fire on Delhi-Jaipur highway
दिल्ली-जयपुर हाईवे पर कैंटर में लगी आग : Canter caught fire on Delhi-Jaipur highway
Hisar News : सावित्री जिंदल पर साधा निशाना, कांग्रेस नेता ने खोले जिंदल परिवार के राज ?
Share this content: