Gurugram News Today: CM Saini approves development works for Gurugram
हरियाणा न्यूज गुरुग्राम: मुख्यमंत्री नायब सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) की 13वीं बैठक में वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 2887.32 करोड़ रुपये के बजट प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान गई। बैठक में शहर की निगरानी और बेहतर यातायात प्रबंधन के लिए सीसीटीवी कैमरों की क्षमता बढ़ाने, नए जल उपचार संयंत्रों का निर्माण और मौजूदा की क्षमता बढ़ाने, जल निकासी और सीवर उपचार संयंत्रों के नेटवर्क को मजबूत करने सहित विभिन्न एजेंडों पर विस्तृत चर्चा हुई।
जीएमडीए प्राधिकरण ने शहर की निगरानी और बेहतर यातायात प्रबंधन के लिए 422 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से सीसीटीवी परियोजना के चरण-3 के कार्यान्वयन को मंजूरी प्रदान की। इसके तहत विभिन्न स्थानों पर उच्च गुणवत्ता वाले सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।
बैठक में सेक्टर 45-46-51-52 के जंक्शन पर यातायात भीड़ को कम करने के लिए एक फ्लाईओवर के निर्माण को भी मंजूरी प्रदान की गई, जिसके लिए 52 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की गई है। इसी प्रकार, सेक्टर 85-86-89-90 के चौराहे पर 59 करोड़ रुपए की लागत से एक और फ्लाईओवर का निर्माण किया जाएगा।
गुरुग्राम में मानसून के दौरान जलभराव की समस्या पर चिंता जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अधिकारी इस विषय में कोई भी कोताही न बरतते हुए सभी साधनों का उपयोग कर जल भराव की समस्या को समय रहते ठीक करना सुनिश्चित करें। इस विषय में कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
हरियाणा आज की ताजा खबरें : –
चरखी दादरी में किशोर की हत्या, जेल से बाहर आते ही मर्डर ,
नारनौंद में बोरी में मिला महिला का शव, हत्या कर नहर में फेंकने का शक,
Gannaur News : युवक की हत्या कर शव नाले में फेंका, हाथ-पैर बंधे मिले, नहीं हुई मृतक की पहचान,
Jind News in Hindi: मौत के साये में जिंदगी; मकानों की छत से गुजर रही मौत,
Share this content:
Discover more from HR Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.