Site icon KPS Haryana News – हरियाणा आज के ताजा समाचार

Gurugram Murder News : प्रेम प्रसंग के चलते युवक की चाकु गोदकर हत्या, दोस्त ने फोन कर घर बुलाया

Gurugram Murder News: Young man stabbed to death due to love affair, friend called him home

प्रतिकात्मक फोटो। 

हरियाणा न्यूज गुरुग्राम : हरियाणा के गुरुग्राम में प्रेम प्रसंग के चलते एक युवक की हत्या करने का मामला सामने आया है। मृतक युवक को उसके ही दोस्त ने फोन कर अपने घर बुलाया था लेकिन उसका शव सबवे के पास लहुलुहान हालत में पड़ा हुआ पाया गया। पुलिस ने मृतक के भाई के बयान पर उसके दोस्त सहित अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के हवाले कर दिया।

स्कूल में एक साथ पढ़ते थे मृतक और हत्यारे युवक

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस, जहां पर आकाश की चाकू गोद कर हत्या की गई। 

मृतक के भाई सूरज के मुताबिक वो अपने भाई आकाश के साथ कई सालों से गुरुग्राम में रह रहे हैं। आकाश के दोस्त गौरव और प्रथम की लड़की को लेकर कृष्णा नाम के युवक से झगड़ा चल रहा था। वे सब एक साथ मैरीगोल्ड स्कूल में पढ़ते थे, लेकिन कृष्णा ने आठवीं कक्षा के बाद स्कूल छोड़ दिया था। रविवार शाम 7 बजे कृष्णा ने प्रथम को फोन कर आकाश को अपने घर बुलाने के लिए कहा तो प्रथम ने आकाश को फोन कर अपने घर पर बुला लिया । जब आकाश वहां पर पहुंचा तो वहां पर पहले से ही सभी मौजूद थे और वो सभी वहां से बात करते हुए दिल्ली जयपुर एक्सप्रेस वे पर स्थित हरी नगर के सामने बने सबवे के पास पहुंच गए और आकाश पर चाकु गोदकर उसे गंभीर रूप से घायल कर खून से लथपथ हालत में पड़ा हुआ छोड़कर भाग गए। 

तमाशबीन भीड़ ने नहीं की मदद 

सूरज ने बताया कि उसे शक था कि कुछ गड़बड़ है, इसलिए वह कुछ देर बाद ही आकाश को देखने के लिए घर से निकल गया। जब वह सबवे के सामने पहुंचा तो आकाश लहूलुहान हुआ पड़ा था और लोगों को मदद कर अस्पताल पहुंचाने के लिए चिल्ला रहा था, लेकिन वहां पर जमा तमाशाई बनी भीड़ ने आकाश की कोई मदद नहीं की। सूरज के मुताबिक वो वहां पर पहुंचा तो उसने कहा भाई बचा लो। 

लोग मदद के लिए आगे आए होते तो बच सकती थी जान

उसके तुरंत ही मामले की सूचना पुलिस को दी और आकाश को पुष्पांजलि अस्पताल में पहुंचाया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इससे लगता है कि आकाश की सांसें रास्ते में ही रुक चुकी थी। सूरज ने बताया कि अगर वहां पर मौजूद भीड़ में शामिल लोग मदद के लिए आगे आते और आकाश को अस्पताल पहुंचा देते तो उसकी जान बचाई जा सकती थी। 

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया और CCTV कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने रात को ही घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस ने सूरज के ब्यान पर प्रथम, कृष्णा , गौरव सहित अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर सोमवार को शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव को परिजनों के हवाले कर दिया।‌

ये खबरें भी पढ़ें :-

Google News Hayana Link

Hansi narnaund road accident news: हांसी नारनौंद रोड़ पर सड़क हादसे में जजपा नेता घायल, दोस्त की मौत 

Hisar Accident News: हिसार में टैंकर के टायर के नीचे आने से बाइक सवार की मौत

Narnaund News: नकली पुलिस वाला रौब झाड़ते हुए काबू , जींद जिले का रहने वाला है आरोपित नकली पुलिस वाला, रोहतक पुलिस का नकली आईडी कार्ड लेकर जमा रहा था धौंस 

Jind News Today : जींद के नजदीकी गांव से विवाहिता व युवती लापता

Hansi News Today : मकान खरीदने को लेकर उमरा गांव में भिड़े दो गुट

कांग्रेस नेता ने भाजपा पर साधा निशाना 

Haryana News Today: राम राज्य की परिकल्पना को साकार करने के लिए लगातार काम कर रहे प्रधानमंत्री मोदी : कैप्टन अभिमन्यु

Jind News Today: मनरेगा के तहत तलाब की खुदाई कर रही महिलाएं दबी मिट्टी में, सात महिलाओं पर गिरी मिट्टी की तोंद

Jind accident news: दिल्ली-पटियाला हाईवे पर जींद में हादसा, अमेरिका में रहने वाले व्यक्ति की मौत 

Rohtak Road Accident News: अलग- अलग सड़क हादसों में रोहतक, जींद जिले के 3 की मौत

Gohana News Today : गोहाना में लिफ्ट लेकर कैब लूटी, भागते समय पेड़ से टकराई।

नारनौंद हांसी में अवैध खनन करने वालों पर कसा शिकंजा, जेसीबी सहित वाहन जब्त

Share this content:

Exit mobile version