Site icon KPS Haryana News – हरियाणा आज के ताजा समाचार

Gurugram Crime News: बाइक सवार को मारी गोली, जुलाना के युवक ने दुकान पर कब्जे को लेकर मारी गोली

Gurugram Crime News: Bike rider shot, Julana youth shot over possession of shop

दुकान पर कब्जे को लेकर बाइक सवार तीन बदमाशों ने युवक को मारी गोली

Haryana News Today : गुरुग्राम के शिवाजी नगर थाना क्षेत्र के हीरानगर में जींद जिले के जुलाना के बाइक सवार युवक ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर बाइक सवार युवक पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। हमले में दो गोलियां लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपित वहां से फरार हो गए। थाना पुलिस ने घायल को मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस मामला दर्ज कर आरोपितों की तलाश कर रही है।

शिवाजी नगर थाना पुलिस ने बताया कि घायल युवक की पहचान मूल रूप से जींद के जुलाना के संदीप के रूप में की गई। संदीप के बयान पर थाने में आरोपित मंदीप और उसके दो साथियों पर जानलेवा हमले का मामला दर्ज किया है। संदीप पेशे से मैकेनिक है। संदीप और मंदीप ने 2017 में हीरानगर में घर में लगाए जाने वाले आरओ का बिजनेस शुरू किया था।

दोनों के पास एक दुकान थी। एक साल बाद मंदीप अपने घर जुलाना चला गया। संदीप अकेले दुकान चला रहा था। 2023 में मंदीप वापस गुरुग्राम आया और दुकान में साझेदारी की बात कही। संदीप ने इसका विरोध किया और कुछ पैसे दे दिए। इसी बात को लेकर 2023 में भी दोनों के बीच झगड़ा हुआ था और मामला थाने जा पहुंचा था। पैसों और दुकान पर कब्जे को लेकर उनका झगड़ा चल रहा था। संदीप दुकान में हिस्सेदारी देने को राजी नहीं था। आरोप है कि इसी रंजिश में मंदीप ने रविवार सुबह दो अन्य साथियों के साथ मिलकर हीरानगर में संदीप पर गोलियां चला दीं।

शिवाजी नगर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर महेंद्र पाठक ने बताया कि जांच के दौरान घटनास्थल से गोली के चार खोल बरामद किए गए हैं। घायल का इलाज मेदांता में चल रहा है। व्यापार में रंजिश के मामले में वारदात की गई है। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए दो टीमें गठित की गई हैं। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Haryana Crime News : सोनीपत में युवक का अपहरण कर मारपीट, पुलिस को देख भागे बदमाश

बुआ के घर आए युवक का किया अपहरण

Haryana Crime News : सोनीपत में युवक का अपहरण कर मारपीट, पुलिस को देख भागे बदमाश

Haryana News Today : युवक को घर बुलाकर हत्या, महिला ने बुलाया था घर, जाने पूरा मामला

Haryana News Today : युवक को घर बुलाकर हत्या, महिला ने बुलाया था घर, जाने पूरा मामला

Share this content:

Exit mobile version