13 hsr 01.jpg

Nikay Chunav : मतगणना केंद्र में प्रवेश के लिए गाइडलाइन जारी, काउंटिंग एजेंटों को प्रवेश पत्र के साथ करना होगा यह काम

0 minutes, 5 seconds Read

Guidelines issued for entry into the counting centre for Nikay Chunav


काउंटिंग एजेंट के भी बन रहे हैं प्रवेश पत्र, नगर निगम के रिटर्निंग अधिकारी हरबीर सिंह ने कहा मतगणना को लेकर पुख्ता प्रबंध


KPS Haryana News :
निकाय चुनाव की मतगणना को लेकर हिसार में भी पुख्ता तैयारियां की जा रही हैं। मतगणना को लेकर उम्मीदवारों के मतगणना एजेंटों के लिए भी गाइडलाइंस जारी की गई है। मतगणना एजेंट को मतगणना केंद्र के अंदर प्रवेश करने के लिए प्रवेश पत्र तो दिखाना होगा, साथ ही अन्य हिदायतों का पालन भी करना होगा। हिसार नगर निगम चुनाव के रिटर्निंग अधिकारी हरबीर सिंह ने बताया कि 12 मार्च को होने वाली मतगणना के दौरान मतगणना केंद्र में मोबाइल ले जाने पर पाबंदी रहेगी।


उन्होंने बताया कि मतगणना स्थल पर प्रवेश के लिए प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे। इसके तहत उम्मीदवार तथा चुनाव एजेंट को आई कार्ड जारी होंगे। हिसार नगर निगम चुनाव के रिटर्निंग अधिकारी हरबीर सिंह बताया कि मतगणना वार्ड वाइज करवाई जाएगी। जिला प्रशासन द्वारा मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। इसके साथ ही मतगणना की प्रक्रिया किस प्रकार से शुरू होगी। इस बारे में भी पारदर्शिता के लिए उम्मीदवारों, प्रशासनिक अधिकारियों को समय-समय पर हरियाणा चुनाव आयोग की हिदायतों बारे भी अवगत करवाया जा रहा है।


मतगणना के लिए इस तरह होगा प्रवेश :
हिसार नगर निगम चुनाव के रिटर्निंग अधिकारी हरबीर सिंह ने बताया कि मतगणना स्थल पर प्रवेश के लिए अलग-अलग जगह तथा रास्ते सुनिश्चित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि मतगणना के लिए मेयर पद हेतु महाबीर स्टेडियम स्थित जिम्नेजियम हॉल (पश्चिमी भाग) और पार्षद पद के 1 से 20 वार्ड के सदस्यों के लिए जिम्नेजियम हॉल (पूर्वी भाग) को सुनिश्चित किया गया है। उन्होंने बताया कि मतगणना सुबह 8 बजे शुरू हो जाएगी। बैरिकेडिंग और टेंट की समुचित व्यवस्था कर दी गई है तथा सुरक्षा के लिहाज से भी पुख्ता इंतजाम कर लिए गए हैं।

उन्होंने कहा कि काउंटिंग स्टाफ तथा काउंटिंग एजेंट इत्यादि के प्रवेश के लिए अलग-अलग जगह बैरिकेडिंग करते हुए तय की गई है। इसके तहत यह सुनिश्चित किया जाएगा की काउंटिंग स्टाफ अलग हॉल में जाए तथा काउंटिंग से संबंधित एजेंट निर्धारित जगह पर प्रवेश कर पाए। उन्होंने कहा कि मतगणना के लिए मेयर उम्मीदवार के काउंटिंग एजेंट रिटर्निंग अधिकारी के जरिये तथा पार्षद उम्मीदवार के काउंटिंग एजेंट संबंधित सहायक रिटर्निंग अधिकारी के जरिये प्रवेश पत्र बनवा सकते हैं।

Share this content:


Discover more from KPS Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from KPS Haryana News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading