किसानों को जानकारी देते कृषि विशेषज्ञ। |
हरियाणा न्यूज टूडे/सुनील कोहाड़।
खेती-बाड़ी की ताजा खबर: खरीफ फसल के सीजन को ध्यान में रखते हुए और ग्वार की अधिक पैदावार लेने के लिए किसानों को बिजाई से पूर्व ही कृषि विभाग हिसार के खण्ड हिसार प्रथम के कृषि अधिकारी व ग्वार विशेषज्ञ (Guar Expert) की संयुक्त टीम जागरूक करने में लग गई है। इस बात को ध्यान में रखकर हिसार प्रथम के कृषि विकास अधिकारी डॉ. अमरजीत लाम्बा की देखरेख में ग्वार विशेषज्ञ के सहयोग से गांव चिड़ौद में ग्वार की समय से पहले बिजाई न करने व जडग़लन रोग की रोकथाम के बारे में जो इस क्षेत्र की गंभीर समस्या है, पर जागरूक शिविर का आयोजन किया गया। इस गांव में ट्रेनिंग का आयोजन प्रगतिशील किसान रमेश श्योरान व अन्य किसानों के अनुरोध पर की गई। इसी बात को ध्यान में रखकर गोष्ठी में ग्वार विशेषज्ञ ने ग्वार फसल की उन्नत किस्मों, समय पर बिजाई, बीज उपचार व संतुलित खाद के प्रयोग के बारे में किसानों को अवगत कराया।
ये खबरें भी पढ़ें:-
Hisar News Today: कॉलेज पढ़ऩे गई छात्रा सहित अलग अलग जगहों से तीन लापता
नारनौंद क्षेत्र में पुलिस की डायल 112 टीम पर हमला ,
जेपी के जोश को ठंडा करने हिसार के दंगल में उतरे सीएम सैनी,
हरियाणा के स्कूलों के लिए नया फरमान : अब स्कूलों में करना होगा ये काम, नहीं तो होगी सख्त कार्रवाई,
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.