Government College Hisar : पेपर देने गई विवाहिता की नगदी व जेवरात चोरी

Government College Hisar: Married woman cash and jewellery stolen while giving exam

Hisar News Today : हिसार के गवर्नमेंट कॉलेज में पेपर देने गई एक विवाहिता के पर्स में रखी हजारों रुपए की नगदी व जेवरात चोरी होने का मामला सामने आया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए अज्ञात के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज करके जान शुरू कर दी है। फिलहाल चोर के बारे में कोई सुराग नहीं लगा है। चोर की तलाश के लिए पुलिस कॉलेज परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने में लगी हुई है।

HAU Hisar पुलिस चौकी में दी शिकायत में हांसी के नजदीकी गांव ढाणी कुम्हारान निवासी युवक ने बताया कि उसकी पत्नी 4 दिसंबर को गवर्नमेट कालेज राजगढ रोड़ हिसार मे पेपर देने गई थी। पेपर के दौरान उसका पर्स अध्यापक के कहने पर कमरे में रखवा लिया। उसके पर्स में 5000 रुपये व एक सोने का मंगलसुत्र चोरी था। परीक्षा देने के बाद उसकी पत्नी ने अपना पर्स संभाला तो उसका पर्स गायब मिला। काफी तलाश करने के बाद भी उसका पर्स नहीं मिला तो अहसास हुआ कि रुम मे रखा उसका समान चोरी हो गया।

सिविल लाइन थाना पुलिस हिसार ने युवक की शिकायत पर अज्ञात चोर के खिलाफ गवर्नमेंट कॉलेज हिसार से चोरी करने का मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

Share this content:


Discover more from KPS Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Related posts

Leave a Comment