Verification: b1e7fd82dbe5d790

Gohana News Today : पन्नू बाज गैंग के दो गुर्गे गिरफ्तार; मिस्त्री पर जानलेवा हमला व हलवाई पर फायर करने का आरोप

By sunilkohar

Updated On:

Follow Us
---Advertisement---

Two henchmen of Pannu Baaz gang arrested

 Gohana News Today : सोनीपत जिले की गोहाना शहर थाना पुलिस ने मिस्त्री पर जानलेवा हमला करने के मामले में कार्रवाई करते हुए पन्नू बाज गैंग के दो गुर्गों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इन दोनों पर आरोप है कि इन्होंने एसी और वाशिंग मशीन की मिस्त्री पर जानलेवा हमला करने के साथ-साथ देवी नगर में एक हवाई पर भी फायर किया था। पन्नू बाज गैंग के ये दोनों गुर्गे गोहाना शहर के ही गांधी नगर का रोहित उर्फ छतरी और देवी नगर का षड्यंत्रकारी प्रिंस है।

आदर्श नगर के अरुण ने बुधवार को पुलिस को शिकायत की थी कि वह ए.सी. और वाशिंग मशीन की रिपेयरिंग का काम करता है। मंगलवार की रात को 10:30 बजे जब वह खाना खाने लगा, उसे गोली चलने की आवाज सुनाई दी।

वह बाहर निकला तो बाइक पर 4 युवक सवार थे और वे पन्नू बाज गैंग का नाम ले रहे थे। उनमें से एक आरोपी देवीनगर का चंद्रमोहन था।पुलिस को मौके पर 2 खाली खोल मिले थे। पुलिस ने जांच के बाद हत्या की कोशिश की धारा जोड़ दी थी।

अब पुलिस ने रोहित और षड्यंत्रकारी प्रिंस को गिरफ्तार

किया है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों ने ही पन्नू बाज गैंग बना रखा है। पुलिस अब पन्नू की तलाश में जुट गई है।

अब गिरफ्तार आरोपियों ने यह भी माना है कि उन्होंने ही उस रात देवीनगर में भी फायर किए थे। तब कुलदीप ने पुलिस को शिकायत की थी कि मंगलवार की रात को 11 बजे उसके घर के बाहर एक बाइक पर 3 व्यक्ति आए और फायर कर दिए। उसने एक आरोपी के रूप में सुमित का नाम बताया था।

सी.आई.ए. की गोहाना टीम के प्रभारी इंस्पैक्टर अंकित ने कहा कि जानलेवा हमला और फायर करने के मामलों में आरोपी और षड्यंत्रकारी को गिरफ्तार कर लिया गया है। गैंग के सरगना की तलाश की जा रही है।

 

सृष्टि हॉस्पिटल के डॉक्टर के लापरवाही, ऑपरेशन के दौरान गर्भाशय में छोटे ओरनाल के टुकड़े, महिला की मौत,

Kaithal में गेहूं के खेतों में लगी आग, सैकड़ो एकड़ फसल जली, दूसरे गांव तक पहुंची आग,

सिरसा में आग का तांडव, देर रात गांव में मुनादी,

कलानौर में पेड़ पर लटका मिला युवक का शव,

Leave a Comment