Gohana News Today : गोहाना में लिफ्ट लेकर कैब लूटी, भागते समय पेड़ से टकराई, एक गंभीर व 3 भागे
Gohana News Today: Looted a lift cab in Gohana, hit a tree while running away.
हरियाणा न्यूज गोहाना : सोनीपत जिले के गांव खंदराई मोड़ के पास लिफ्ट लेने के बाद कैब लूटकर भाग रहे आरोपी सड़क हादसे का शिकार हो गए। लूटी गई एसेंट कार पेड़ से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में लूट का एक आरोपी गंभीर रूप से घायल होने के साथ ही अंदर ही फंस गया। वहीं उसके तीन साथी मौके से भाग निकले। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने हादसे में घायल लूट के आरोपी को नागरिक अस्पताल में भती कराया, जहां उसे प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत के चलते महिला मैडीकल कॉलेज अस्पताल खानपुर कलां रैफर कर दिया।
पुलिस ने लूट का मुकदमा दर्ज कर तीन अन्य की तलाश शुरू कर दी है। गांव जागसी निवासी नरेंद्र ने सिटी थाना गोहाना पुलिस को बताया कि वे एसेंट कार को ओला कंपनी में किराये पर चलाते हैं। शुक्रवार रात 10 बजे वह कार लेकर गांव जा रहे थे। गोहाना जींद रोड पर गांव खंदराई मोड़ पर पहुंचे तो वहां पर चार युवक खड़े थे।
उन्होंने इशारा कर कार को रुकवा लिया। कार के रुकते ही एक युवक उनके पास आया और कहने लगा कि उन्हें गांव बिचपडी तक जाना है। उन्होंने गांव तक लिफ्ट देने को कहा। नरेंद्र ने बताया कि इसके बाद चारों युवक उनकी गाड़ी में बैठ गए। वह अभी खंदराई गांव के स्कूल से आगे निकले तो कार में पीछे बैठे युवक ने उनके गले में रस्सी डाल दी। उन्होंने गाड़ी रोक दी। चारों युवकों ने अपने डंडे निकाले और उन पर हमला कर दिया। युवकों की पिटाई से वह बेसुध हो गए। युवक उसे मृत समझ कर वहां से उनकी कार लेकर भाग गए। लूटपाट कर भागते समय कार सफेदे के पेड़ से टकरा गई। हादसे में कार क्षतिग्रस्त हो गई और एक युवक अंदर ही फंस गया। तीन अन्य निकलकर भाग गए।
रोहित ने पुलिस को बताया कि उनका दूसरा साथी गांव बिचपड़ी निवासी सूरज था। वह दो अन्य को नहीं जानता। आरोपी रोहित को नागरिक अस्पताल गोहाना से प्राथमिक उपचार के बाद खानपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल खानपुर रेफर कर दिया। देर रात कार लूट की सूचना मिली थी। पुलिस ने नाकाबंदी कर तलाश को अभियान शुरू किया तो लूटी गई कार का एक्सीडेंट होने का पता लगा। कार में एक आरोपी फंसा मिला है। उसे खानपुर मैडीकल कालेज अस्पताल में उपचार दिया जा रहा है। लूट का मुकदमा दर्ज कर उसके साथियों की तलाश शुरू कर दी है। – इंस्पैक्टर नीरज
कुमार, थाना प्रभारी, शहर गोहाना
ये खबरें भी पढ़ें :-
Jind accident news: दिल्ली-पटियाला हाईवे पर जींद में हादसा, अमेरिका में रहने वाले व्यक्ति की मौत
Rohtak Road Accident News: अलग- अलग सड़क हादसों में रोहतक, जींद जिले के 3 की मौत
नारनौंद हांसी में अवैध खनन करने वालों पर कसा शिकंजा, जेसीबी सहित वाहन जब्त
Hisar thetf News Today: दिनदिहाड़े घरों से हजारों की नकदी और जेवर चोरी
Hisar Ki Taaja Khabar :हिसार में जेबीटी अध्यापक ने किया सुसाइड, छः लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
Share this content:
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
Post Comment