Gohana News : student was hit by car, then beaten up after blocking the road
गोहाना के बरोदा रोड पर एक छात्र को पहले कार से टक्कर मारी गई और इसके बाद रास्ता रोककर पिटाई कर दी। छात्र ने शहर थाना में शिकायत दी। पुलिस ने आरोपी कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।
शहर की चोपड़ा कॉलोनी निवासी लक्ष्य ने पुलिस को बताया कि वह 4 जनवरी को दोपहर बाद करीब सवा 1 बजे स्कूल से निकला। इसके बाद बरोदा रोड पर सामने से एक कार चालक ने उसे हल्की-सी टक्कर मारी। कार की टक्कर लगने के बाद वह नीचे गिर गया।
इसके बाद कार से गोहाना निवासी ही मयंक उतरा। मर्यक ने उतरते ही उसका रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद उसने पास की रेहड़ी से लोहे का बाट उठाकर उसके सिर में मारा। इस पर उसने शोर मचाया तो वहां आसपास के लोगों ने उसे बचाया।
इसके बाद मयंक उसे जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया। वह इलाज के लिए नागरिक अस्पताल पहुंचा, जहां से उसे बी.पी.एस. राजकीय महिला मैडिकल कॉलेज के अस्पताल के लिए रैफर कर दिया।
Discover more from Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.