Gohana News : He fraudulently got his estranged wife land transferred to his name.
KPS Haryana News :
गोहाना एक पति ने अपने से अलग रह रही पत्नी के नाम जमीन को धोखे से अपने नाम करवा लिया। पीड़िता का आरोप है कि उसके पति ने उसकी जगह किसी औरत को खड़ा कर यह धोखाधड़ी नंबरदार और गवाह के साथ मिलकर की। पुलिस ने उसके बयान पर आरोपी पति पर केस दर्ज कर लिया।
सीमा पत्नी नरेंद्र बनवासा गांव की पुत्रवधू है। पर वह इस समय दिल्ली के मंगोलपुर कलां में मायके में रह रही है। उसका पति उससे अलग बहादुरगढ़ में रह रहा है। पुलिस को दिए बयान में सीमा ने दावा किया कि वह 2022-23 की जमाबंदी और 9 मार्च 2012 के वसीका के अनुसार 35 कनाल 11 मरले जमीन, जो बनवासा गांव में स्थित है, की मालिक है।
पीड़िता का कहना है कि 13 नवम्बर 2024 को नंबर 4622 से उसके पति नरेंद्र ने उसके हिस्से की उक्त जमीन को गोहाना के तहसील कार्यालय में अपने नाम ट्रांसफर करवा लिया। इस काम को उसने नंबरदार और गवाह की मदद से अंजाम दिया तथा उसकी जगह किसी दूसरी औरत को खड़ा कर दिया गया।
सीमा के अनुसार वह कभी भी गोहाना तहसील कार्यालय में नहीं गई, न उसे कभी किसी कागज पर अंगूठा लगाया या हस्ताक्षर किए। उसके पति ने उसके नाम की जमीन को छल से अपने नाम करवा लिया। पीड़ित सीमा ने इसकी शिकायत संयुक्त सब रजिस्ट्रार के रूप में तहसीलदार को की। उसके बाद उनके आदेश पर पुलिस ने आरोपी नरेंद्र पर केस दर्ज कर लिया।
ये समाचार भी पढ़ें :-
Haryana Sonipat : शराब तस्करी के मामले में सरपंच समेत 6 गिरफ्तार ,
Toll Plaza Accident : कार चालक ने टोल कर्मी को मारी टक्कर, मौत, बिना टोल दिए भाग रहा था कार चालक,
Ratia News : पैसों के लेन-देन पर 2 पक्षों में घमासान, लड़की व महिला घायल, गाड़ी तोड़ी,
Latest Hisar Crime : 2 अवैध पिस्तौलों और 5 जिंदा कारतूसों समेत एक व्यक्ति काबू ,
GJU Hisar : सुंदर नगर हिसार में जीजेयू के छात्रों पर हमला,
Share this content: