चयनित विद्यार्थी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई से मिले
हरियाणा न्यूज हिसार : गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय हिसार के भौतिकी विभाग के उत्तीर्ण विद्यार्थियों का यूएसए के विभिन्न विश्वविद्यालयों में पीएचडी प्रोग्राम में चयन ( GJU students selected in USA ) हुआ है। यूएसए में चयनित छात्रों को इंडियन करेंसी में₹200000 महीना मिलेगा। वहीं कुछ छात्रों को उस डॉलर 1700 से लेकर 2000 तक महीना दिया जाएगा। इसके अलावा 120000 के मंथली पैकेज के साथ छात्रों का चयन किया गया है।
इसमें मुस्कान शर्मा को यूनिवर्सिटी ऑफ टेनेसी में पीएचडी शोध कार्य के लिए दो लाख रुपये प्रतिमाह, सुक्रीति और दिव्या को यूनिवर्सिटी ऑफ एलबनी में पीएचडी के शोध कार्य के लिए 2000 डालर प्रतिमाह तथा स्वीटी कक्कड़ को मिसिपी स्टेट यूनिवर्सिटी में शोध कार्य के लिए 1700 डालर प्रतिमाह स्कॉलरशिप पर चयन हुआ है। इनके साथ विभाग की अन्य छात्रा विजयश्री को आईआईटी दिल्ली में एमटेक एप्लाइड ऑप्टिक्स प्रोग्राम में 12000 रुपये प्रतिमाह स्कॉलरशिप पर चयन हुआ है। चयनित विद्यार्थी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई से मिले।
कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर विभाग के समस्त अध्यापकों और विद्यार्थियों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि ये उपलब्धियां विश्वविद्यालय के लिए गौरव का क्षण हैं। यह विश्वविद्यालय शोध कार्य में अपनी अलग पहचान बना रहा है। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को आशीर्वाद दिया और कहा कि वे अमेरिका में विश्वविद्यालय व हरियाणा राज्य का शोध कार्य में और नाम बढ़ाएं। उन्होंने कहा कि हमारे विद्यार्थियों की उपलब्धि पूरे हिसार जिले एवं हरियाणा राज्य के विद्यार्थियों के लिए प्रेरणादायक है।
कुलसचिव प्रो. विनोद छोकर ने विद्यार्थियों को इस उपलब्धि पर शुभकामनाएं दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विभागाध्यक्ष प्रो. आशीष अग्रवाल ने बताया कि विभाग से हर वर्ष 4-6 विद्यार्थी उच्च शिक्षा के लिए अमेरिका और यूरोप के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में चयनित हो रहे हैं, जो विभाग व विद्यार्थियों के लिए गरिमामयी है। विभाग के अध्यापक भी विभिन्न क्षेत्रों में उच्च शोध कार्य में जुटे हैं। उन्होंने भी विद्यार्थियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
Hisar News: पांच साल बाद राज आया बाहर | कैप्टन अभिमन्यु का खुला राज | हरियाणा मांगें हिसाब,
सड़क हादसों में घायलों को मिलेगा कैशलेस उपचार,
खेतों में भूमि समतल व मिट्टी उठान के लिए लेनी होगी एनओसी,
वेलकम गेट से हिसार की बनेगी एक अलग पहचान : डॉ कमल गुप्ता,
डॉ अजय चौधरी का गांव-गांव स्वागत, भाजपा पर साधा निशाना, भाजपा ने हल्के को पीछे धकेलने का किया काम,
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.