![]() |
GJU ( गुरु जंभेश्वर यूनिवर्सिटी हिसार ) । |
Haryana News Today : गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार द्वारा विभिन्न विषयों के परीक्षा परिणाम घोषित ( GJU Results) किए गए हैं। विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो. यशपाल सिंगला ने बताया कि दिसम्बर 2023 में आयोजित एमएससी केमिस्ट्री ड्युअल डिग्री प्रथम सेमेस्टर (रिअपीयर) बैच 2019, बीएससी ऑनर्स इकोनोमिक्स पंचम सेमेस्टर (रिअपीयर) बैच 2020, एमएससी केमिस्ट्री ड्युअल डिग्री प्रथम सेमेस्टर (मेन) बैच 2020, एमएससी मैथेमेटिक्स ड्युअल डिग्री तृतीय सेमेस्टर (मेन) बैच 2019, बीएससी बायोटेक ड्युअल डिग्री पंचम सेमेस्टर (मेन) बैच 2021, बीएससी कंप्यूटर एप्लीकेशंस पंचम सेमेस्टर (रिअपीयर व मेन) बैच 2020 व 2021, बीएससी कंप्यूटर साइंस-1 एडिड विद जियोग्राफी पंचम सेमेस्टर (रिअपीयर व मेन) बैच 2020 व 2021, बीएससी इलेक्ट्रोनिक्स पंचम सेमेस्टर (रिअपीयर व मेन) बैच 2019, 2020 व 2021, बीएससी मेडिकल विद बायोटेक्नोलॉजी पंचम सेमेस्टर (रिअपीयर व मेन) बैच 2019, 2020 व 2021, बीएससी ऑनर्स इकोनोमिक्स पंचम सेमेस्टर (मेन) बैच 2021, बीटेक एमई एनसीसी प्रथम सेमेस्टर (मेन) बैच 2022, बीटेक एमई एनसीसी तृतीय सेमेस्टर (मेन) बैच 2021, बीटेक ईसीई एनसीसी प्रथम सेमेस्टर (मेन) बैच 2022, बीटेक आईटी एनसीसी प्रथम सेमेस्टर (मेन) बैच 2022, बीटेक आईटी सातवां सेमेस्टर (मेन) बैच 2018-2020, बीटेक आईटी एनसीसी पंचम सेमेस्टर (मेन) बैच 2020, बीटेक एमई एनसीसी पंचम सेमेस्टर (मेन) बैच 2020, बीटेक ईसीई एनसीसी पंचम सेमेस्टर (मेन) बैच 2020, बीटेक सीई एनसीसी पंचम सेमेस्टर (मेन) बैच 2020-2021, बीटेक प्रिंटिंग एनसीसी तृतीय सेमेस्टर (मेन) बैच 2022, बीटेक पैकेजिंग एनसीसी पंचम सेमेस्टर (मेन) बैच 2020, बीटेक फूड टेक्नोलॉजी एनसीसी पंचम सेमेस्टर (मेन) बैच 2021, बैचलर ऑफ फिजियोथेरेपी पंचम सेमेस्टर (रिअपीयर) बैच 2020, बैचलर ऑफ फिजियोथेरेपी प्रथम वर्ष (रिअपीयर) बैच 2022 तथा मास्टर ऑफ फिजियोथेरेपी प्रथम वर्ष (रिअपीयर) बैच 2022 का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया है। इसके अतिरिक्त जुलाई 2023 में आयोजित दूरवर्ती शिक्षा की एमएससी मैथेमेटिक्स द्वितीय सेमेस्टर (मेन) सीरीज 2209 का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया है।
हरियाणा न्यूज पर खबर और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें: – हैड आफिस इंचार्ज, सुनील कोहाड़ पत्रकार, हिसार। हरियाणा , 7015156567 ya mail id :- sunilkohar@gmail.com
एचएयू वैज्ञानिकों ने खोजी मटर की फसल की नई बीमारी
Hisar News Today, Hansi News Today ,
नारनौंद हल्के के गांव में ग्रामीणों ने अस्पताल पर जड़ा ताला
Share this content:
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.