Site icon KPS Haryana News

GJU Hisar 101 विद्यार्थी अंतर्राष्ट्रीय कंपनी इंफोसिस में चयनित

GJU Hisar selected 101 students international company Infosys 

विद्यार्थियों को प्रतिष्ठित रोजगार दिलाना विश्वविद्यालय की उच्च प्राथमिकता : प्रो. नरसी राम बिश्नोई



Hisar News : गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार ने  ऑन-कैम्पस प्लेसमेंट ड्राइव के क्षेत्र में सफलता के नए शिखर को छुआ है। गुजविप्रौवि के 101 विद्यार्थी एक साथ किसी एक कम्पनी के कैम्पस प्लेसमेंट ड्राइव में चयनित हुए हैं। खास बात यह है कि विद्यार्थियों का यह चयन विश्व प्रतिष्ठित कंपनी इंफोसिस प्राइवेट लिमिटेड में हुआ है। गुजविप्रौवि में ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के सौजन्य से इंफोसिस प्राइवेट लिमिटेड ने विश्वविद्यालय में राज्य स्तरीय विविधता पूल कैंपस ड्राइव आयोजित किया था।  







गुजविप्रौवि में हुआ दो दिवसीय राज्य स्तरीय विविधता पूल कैंपस ड्राइव
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने चयनित विद्यार्थियों से मुलाकात करके उनको शुभकामनाएं दी।  उन्होंने कहा कि गुजविप्रौवि अब राष्ट्रीय सीमाओं के पार जाकर अंतर्राष्ट्रीय   स्तर पर भी अपनी पहचान को मजबूत कर रहा है। अपने विद्यार्थियों को श्रेष्ठ एवं सम्मानजनक रोजगार दिलाना किसी भी विश्वविद्यालय का प्राथमिक उद्देश्य होता है।  इंफोसिस प्राइवेट लिमिटेड जैसी अंतरराष्ट्रीय कंपनी में 101 विद्यार्थियों का एक साथ कैम्पस प्लेसमेंट होना विश्वविद्यालय के लिए गौरव की बात है।  विद्यार्थियों को प्रतिष्ठित रोजगार दिलाना विश्वविद्यालय ने उच्च प्राथमिकता में रखा है तथा भविष्य में इसके और अधिक बेहतर परिणाम होंगे। प्लेसमेंट ड्राइव के माध्यम से विश्वविद्यालय न केवल अपने विद्यार्थियों के लिए बल्कि प्रदेश भर के विद्यार्थियों के लिए रोजगार का माध्यम बना है।







विश्वविद्यालय के कुलसचिव डा. विजय कुमार भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।  उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल का यह प्रयास अत्यंत प्रशंसनीय है। उन्होंने कहा कि यह प्लेसमेंट विद्यार्थियों को उद्योगों के अनुसार कौशलयुक्त करने के लिए विश्वविद्यालय की प्रतिबद्धता का प्रमाण है।






——————————————
366 विद्यार्थियों ने भाग लिया  
प्लेसमेंट निदेशक डॉ. प्रताप सिंह ने बताया कि इस प्रतिष्ठित प्लेसमेंट ड्राइव में 25 सरकारी विश्वविद्यालयों और उनके संबद्ध महाविद्यालयों के 366 विद्यार्थियों ने अपने-अपने ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट  ऑफिसर्स (टीपीओ) के साथ भाग लिया। उन्होंने बताया कि प्लेसमेंट ड्राइव में 34 छात्राएं चयनित हुई हैं, जिनमें से 23 छात्राएं गुजविप्रौवि की हैं। उन्होंने बताया कि चयनित विद्यार्थियों को मैसूर स्थित इंफोसिस ग्लोबल एजुकेशन सेंटर में प्रशिक्षण दिया जाएगा और उसके बाद उन्हें इंफोसिस के विभिन्न कार्यालयों में नियुक्त किया जाएगा। इस दौरान चयनित विद्यार्थियों को 9.5 लाख रुपए के वार्षिक पैकेज के साथ सिस्टम इंजीनियर से सीनियर सिस्टम इंजीनियर के रूप में अपनी प्रोफाइल को अपग्रेड करने का अवसर भी दिया जाएगा।  उन्होंने बताया कि दो महीने पूर्व कुलपति महोदय के मार्गदर्शन में फेसप्रेप के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित चार-दिवसीय इंफोसिस ड्राइव तैयारी कार्यशाला, मॉक टेस्ट सहित तैयारियों के विभिन्न चरणों के चलते यह शानदार सफलता मिली है।  








प्लेसमेंट सेल के सहायक निदेशक डॉ. आदित्य वीर सिंह ने बताया कि प्री-प्लेसमेंट टॉक के बाद विद्यार्थियों ने थर्ड-पार्टी टेस्टिंग एजेंसी के सहयोग से पीडीयूसीआईसी और सीएसई प्रयोगशालाओं में दो चरणों में एक ऑनलाइन एप्टीट्यूड परीक्षा दी।  इस परीक्षा में मैथेमेटिकल एबिलिटी, रीजनिंग एबिलिटी, वर्बल एबिलिटी, सूडो कोड, पज्जल सोलविंग तथा इंग्लिश राइटिंग के आधार पर विद्यार्थियों का मूल्यांकन किया गया।  कठोर चयन प्रक्रिया का उद्देश्य विश्लेषणात्मक और तकनीकी कौशल वाले शीर्ष प्रतिभाओं की पहचान करना था। इस परीक्षा से सूचीबद्ध विद्यार्थी साक्षात्कार चरणों में शामिल हुए, जिसके आधार पर विद्यार्थियों के चयन की घोषणा की गई।




गुजविप्रौवि के इन विभागों के 101 विद्यार्थी हुए चयनित :
उन्होंने बताया कि गुजविप्रौवि के चयनित 101 विद्यार्थियों में विभिन्न विभागों के विद्यार्थी शामिल हैं। विश्वविद्यालय के बीटेक सीएसई कोर्स से 38, बीटेक आईटी कोर्स से 21, बीटेक सीएसई एआईएमएल से 24, एमसीए से तीन, एमटेक सीएसई से दो,  बीटेक ईसीई से तीन, बीटेक ईई से दो, एमएससी सीएस एआई-डीएस से एक, एमएससी मैथेमेटिक्स से पांच और एमएससी फिजिक्स से दो विद्यार्थी चयनित हुए हैं।  





इसके अतिरिक्त इस प्लेसमेंट ड्राइव में भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय (बीपीएसएमवी), खानपुर कलां, हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय, महेंद्रगढ़, जेएमआईटी, रादौर, जेसी बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद, दीनबंधु छोटू राम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (डीसीआरयूएसटी), मुरथल, टीआईटीएस भिवानी, चौधरी देवी लाल स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (सीडीएलएसआईईटी), सिरसा  के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस दौरान डीन अकादमिक अफेयर्स के प्रो. योगेश चाबा,तकनीकी सलाहकार प्रो. संदीप राणा, प्रो. ओम सी.एस.ई. विभाग विभागाध्यक्ष प्रकाश सांगवान,  ईईई विभाग विभागाध्यक्ष प्रो. सुमन दहिया,
गणित विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. मुकेश शर्मा, फिजिक्स विभाग से विभागाध्यक्ष प्रो. राजेन्द्र कुंडू भी मौजूद थे। ट्रेनिंग प्लेसमेंट समन्वयक प्लेसमेंट निदेशक डॉ. प्रताप सिंह ने इस सफल ड्राइव के संचालन के लिए सीनियर प्रैक्टिस लीड (टैलेंट एक्विजिशन, इंफोसिस) शान वत्स, एसोसिएट लीड (टैलेंट एक्विजिशन, इंफोसिस) हर्षदीप बत्रा, हायरप्रो से अविरल के साथ साथ सभी विभाग अध्यक्षों , ट्रेनिंग प्लेसमेंट समन्वयकों, पीडीयूसीआईसी निदेशक मुकेश अरोड़ा का आभार व्यक्त किया है।  चैतन्य के नेतृत्व में प्री-फाइनल ईयर के निशांत, कार्तिकेय, पुनीत, रमन, छवि आदि 30 स्वयंसेवकों ने कार्यक्रम का प्रबंधन किया।

Share this content:

Exit mobile version