Girl who went to beauty parlor from Barwala is missing
Hisar Haryana News : बरवाला शहर में ब्यूटी पार्लर पर काम करने जाने वाली एक लड़की अज्ञात परिस्थितियों में लापता हो गई। काफी तलाश करने के बावजूद भी जब लड़की के बारे में कोई सुराग नहीं लगा तो उसके परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस थाने में की तो पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
बरवाला थाना पुलिस को डिस्कंट में देवीगढ़ पुनिया निवासी एक व्यक्ति ने बताया कि उसकी 21 वर्षीय बहन हर रोज सुबह सरीया ब्यूटी पार्लर मैं जाती थी और शाम को करीब 5 बजे अपने घर आ जाती थी। 29 अक्टूबर को भी उसकी बहन हर रोज की तरह सुबह ब्यूटी पार्लर में तो गई लेकिन शाम को वापस घर नहीं आई। मंगलवार की शाम से बुधवार दोपहर तक वह अपनी बहन को परिवार सहित खोजते रहे, लेकिन उसके बारे में कहीं से कोई सुराग नहीं लगा। उन्होंने बताया कि उसकी बहन का मोबाइल फोन भी बंद आ रहा है और ना ही किसी के फोन पर उसकी बहन का फोन आया है। उसकी बहन किस हाल में है और कहीं उसकी बहन के साथ कोई अनहोनी ना हो जाए इस बात का उन्हें डर सता रहा है।
जब कहीं से भी उन्हें अपनी बहन के बारे में कोई सुराग नहीं लगा तो उन्होंने पुलिस थाने में पहुंचकर पुलिस से गुहार लगाई कि उसकी बहन की तलाश की जाए। बरवाला थाना पुलिस ने पीड़ित व्यक्ति की शिकायत पर गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लड़की की तलाश शुरू कर दी है।
Share this content: