Site icon KPS Haryana News – हरियाणा आज के ताजा समाचार

Safidon College में पढ़ने गई छात्रा लापता, पिल्लू खेड़ा मंडी से कॉलेज में पढ़ने जाती थी छात्रा

Girl student who went to study in Safidon college is missing

Jind News: जींद जिले के पिल्लू खेड़ा मंडी से एक छात्रा सफीदों के कॉलेज से पढ़ाई कर रही थी कि अज्ञात परिस्थितियों में लापता हो गई। छात्रा घर से सुबह कॉलेज तो गई थी लेकिन वापस घर नहीं पहुंची। पिल्लूखेड़ी मंडी थाना पुलिस ने छात्रा के पिता की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज करके शुरू करती है।

पिल्लू खेड़ा मंडी थाना पुलिस में दी शिकायत में मंडे के रहने वाले एक व्यक्ति ने बताया कि उसकी बेटी सफीदों के सरला कॉलेज से पढ़ाई कर रही है। 10 जनवरी की सुबह उसकी बेटी घर से कॉलेज में जाने की बात कहकर घर से बाहर निकली थी। लेकिन देर शाम तक भी उसकी 19 वर्षीय बेटी घर पर नहीं पहुंची। तो उन्होंने अपने लेवल पर अपनी बेटी की काफी तलाश की और कॉलेज सहित उसकी सखी सहेलियां से भी पता किया लेकिन उसके बारे में कुछ पता नहीं चला।

पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि उसके बाद उन्होंने अपनी तमाम रिश्तेदारियों और जान पहचान की जगह पर भी अपनी बेटी की तलाश की परंतु वहां से भी उसके बारे में कोई सुराग नहीं लगा। उसकी बेटी की उम्र 19 साल है और हरे रंग का सूट सलवार पहने हुए हैं। जबकि उसकी बेटी का कब 5 फुट 4 इंच रंग साफ और चेहरा चबूतरा है। पिल्लू खेड़ा मंडी थाना पुलिस ने पीड़ित व्यक्ति की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर उसकी बेटी की तलाश शुरू कर दी है।

ये खास समाचार भी पढ़ें : –
हिसार में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सुनी समस्याएं, किसान आंदोलन को लेकर भाजपा पर साधा निशाना
खनौरी बॉर्डर पर किसान आंदोलन के लिए खेड़ी चौपटा से भारी संख्या में किसान रवाना

जींद मंदिर में पूजा-अर्चना करने गई विवाहिता लापता, 

हांसी जींद रोड़ पर हादसा, कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर
हांसी में करंट लगने से युवक की मौत
बवानी खेड़ा से युवती लापता
सीएम के एक्शन से कर्मचारियों में हड़कंप
गुगल न्यूज टूडे
Jind ki viral News

 

Share this content:

Exit mobile version