Site icon KPS Haryana News

सफीदों से रात को युवती लापता, पिता का आरोप असंध क्षेत्र के युवक ने दी धमकी

Girl missing from Safidon at night

लड़की के पिता का आरोप युवक भगा ले गया

Jind News : जींद जिले के सफीदों क्षेत्र के गांव ऐंचरा कलां से एक युवती रात को अज्ञात परिस्थितियों में गायब हो गई। ‌ जब उसके परिजन सुबह उठे तो लड़की गायब मिली। लड़की के पिता का आरोप है कि करनाल जिले के असंत्य क्षेत्र के गांव के युवक ने उसे फोन पर धमकी दी है कि उसकी बेटी उसके पास है और जो उसे होता है वह कर ले। सफीदों थाना पुलिस ने पीड़ित व्यक्ति की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

सफीदों थाना पुलिस को दी शिकायत में ऐंचरा कलां निवासी एक व्यक्ति ने बताया कि 23 दिसंबर की सुबह करीब 4 बजे उसकी बेटी बिना बताए घर से कहीं चली गई। जब वह सुबह 6 उठे तो उसकी बेटी घर से गायब मिली। जब उसने अपने परिजनों से बताया तो उन्होंने भी बताया की बेटी रात को घर से भी ना बताएं कहीं चली गई है। उन्होंने अपने लेवल पर अपनी बेटी की काफी तलाश की लेकिन उसके बारे में कोई सुराग नहीं लगा। शाम को करीब 6 उसके पास एक मोबाइल फोन से फोन आई और उसे कहा कि उसकी लड़की उसके पास है और जो होता है उसे वह कर ले।

पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि उसने जब छानबीन की तो उसे पता चला कि करनाल जिले के असंध क्षेत्र के गांव बाल निवासी विकास उसकी बेटी को बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया है। विकास की उनके गांव में रिश्तेदारी है और उसकी लड़की के साथ ले जाने में उसके रिश्तेदारों का भी हाथ होने का आरोप लगाया है।  सफीदों थाना पुलिस ने पीड़ित व्यक्ति की शिकायत पर मामला दर्ज करके उसकी बेटी की तलाश शुरू कर दी है।

 

ये भी पढ़ें :- 

रोहतक एमडीयू यूनिवर्सिटी में परीक्षा देने आए छात्र ने खुद को मारी गोली

हरियाणा में सर्दियों की छुट्टियों की घोषणा 

हिसार से विवाहिता लापता, एक दिन पहले आई थी मायके

जुलाना कॉलेज में परीक्षा देने गई छात्रा लापता

Latest Hisar News : कोचिंग सेंटर गई छात्रा लापता,

 

Share this content:

Exit mobile version