Girl missing from Jind, and leaves family sleeping and runs away with her lover standing outside the house
Jind News : जींद से एक युवती अज्ञात परिस्थितियों में अपने घर से रात को लापता हो गई। जब सुबह परिजनों की आंख खुली तो लड़की अपने बिस्तर पर नहीं थी और घर का में दरवाजा भी खुला हुआ मिला। पीड़ित परिवार ने इसकी शिकायत पुलिस में की तो पुलिस ने मामला दर्ज करके उनकी बेटी की तलाश शुरू कर दी है।
जींद शहर की जैन नगर के रहने वाले एक व्यक्ति ने पुलिस को देश का आदमी बताया कि उसके तीन बच्चे हैं जिनमें से दो लड़के वह एक लड़की है। उसकी लड़की ने नौवीं कक्षा तक की पढ़ाई की हुई है और इन दिनों वह अपने घर पर ही रहती है। पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि 16 जनवरी की रात को वह अपने परिवार के साथ खाना खाकर सो गया था। जब 17 जनवरी की सुबह उसकी आंख खुली तो उसकी बेटी अपने बिस्तर पर नहीं थी। उसने बाहर जाकर देखा तो घर के दरवाजे और में गाते भी खुला हुआ पड़ा था। उसने तुरंत ही अपने परिजनों को इसकी जानकारी दी और अपनी बेटी की तलाश में जुट गए।
पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी की तलाश तमाम रिश्तेदारियों को जान पहचान के जुदा ना कर ली है लेकिन उसका कहीं से कोई सुराग नहीं लगा। जब हमने घर में लगा सीसीटीवी कैमरा चेक किया तो पता चला कि जब उसकी लड़की घर से बाहर निकले उसे समय गेट के बाहर एक युवक खड़ा था। उसकी बेटी घर से जाते समय अपनी उम्र व शिक्षा से संबंधित सभी कागजात अपने साथ ले गई है। उन्हें शक है कि उसकी बेटी को चरखी दादरी जिले के गांव राम बास निवासी नसीब लंबा अपने साथ ले गया है। झांझ गेट पुलिस चौकी ने दी गई शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करके उसकी बेटी की तलाश शुरू कर दी है।
Discover more from Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.