Site icon Haryana News In Hindi – Haryana ताजा समाचार

हांसी झुगियों में रहने वाली युवती 60 हजार रूपए लेकर लापता

Jind News : जींद से विवाहिता लापता, 1 लाख रूपए की नगदी साथ ले गई विवाहिता
girl living in Hansi slums goes missing with Rs 60,000

Hansi News : हांसी शहर की झुगियों में रहने वाले एक परिवार की बेटी अज्ञात परिस्थितियों में अपने घर से लापता हो गई। आरोप है कि घर से जाते समय वो अपने साथ घर में रखे 60 हजार रूपए भी साथ ले गई। हांसी सिटी थाना पुलिस ने पीडि़त की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

हांसी सिटी थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वो हांसी शहर में स्थित झुगी में रहता है। उसकी 19 वर्षीय बेटी बिना कुछ कहे 28 मार्च की सुबह करीब 6 बजे कहीं पर चली गई है। वो घर से जाते समय 60 हजार रूपए भी साथ ले गई। वो देर रात तक भी घर नहीं आई।

पीडि़त व्यक्ति ने बताया कि वो अपनी बेटी की तलाश बस स्टैंड हांसी, हांसी रेलवे स्टेशन सहित अपनी तमाम जान पहचान की जगह व अन्य संभावित ठिकानों पर कर चुका है, लेकिन उसकी बेटी का कहीं से कोई सुराग नहीं लगा। हांसी सिटी थाना पुलिस ने पीडि़त व्यक्ति की शिकायत पर कारवाई करते हुए गुमशुदगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

Exit mobile version