girl from Narnaund area disappeared from her home leaving her family sleeping
HBN News Hansi : नारनौंद क्षेत्र के गांव उगालन से एक युवती अज्ञात परिस्थितियों में अपने ही घर से गायब हो गई। जब परिजन सुबह उठे तो वो अपनी चार पाई पर नहीं मिली। काफी तलाश करने के बाद भी युवती का कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस ने युवती के परिजनों की शिकायत पर गुमशुदगी का मामला दर्ज करके उसकी तलाश शुरू कर दी है।
हिसार जिले के गांव उगालन निवासी युवक ने बास थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 8 अप्रैल की रात को वो अपने परिवार के साथ खाना खाने के बाद अपने घर में सो गए थे। उनके साथ ही उसकी 20 वर्षीय बहन भी सो गई थी। लेकिन जब सुबह उठे तो उसकी बहन अपनी चारपाई पर नहीं मिली। उन्होंने तुरंत ही अपने घर के दूसरे कमरों व गांव में अपनी बहन की तलाश की, परंतु वो नहीं मिली।
युवक ने बताया कि उसके बाद वो दिन भर अपनी बहन को अपनी तमाम रिश्तेदारियों व जान पहचान की जगह सहित संभावित ठिकानों पर खौजते रहे, परंतु उसका कहीं से कोई अता पता नहीं चला। बास थाना पुलिस ने पीडि़त युवक की शिकायत पर उसकी बहन की गुमशुदगी का मामला दर्ज करके उसकी तलाश शुरू कर दी है।