ghar mein jyot jalaate ho to ho jaen saavadhaan,
हिसार में मकान में आग लगने से सामान स्वाह, माता लक्ष्मी की जुलाई की ज्योत
Haryana News Today : घर में पूजा पाठ के समय अक्सर ज्योत जलाई जाती है और त्योहार के अवसर पर तो हर घर में पूजा पाठ के लिए ज्योत जलाकर पूजा पाठ की जाती है। लेकिन पूजा पाठ के दौरान चलाई गई ज्योत से भारी नुकसान भी उठाना पड़ सकता है इसलिए सावधानी के साथ अपने घर में मंदिर में ज्योत जलाएं। हिसार में एक महिला दिवाली पर माता लक्ष्मी की पूजा पाठ कर रही थी और ज्योत जलाकर ड्यूटी पर चली गई कि पीछे से घर में आग लग गई और घर के अंदर रखा सारा सामान जलकर स्वाह हो गया।
हिसार के सेक्टर 9 11 के पास मॉडल टाउन एक्सटेंशन में रहने वाली उषा अपने घर में दीपावली के त्योहार पर माता लक्ष्मी की पूजा पाठ कर रही थी। पूजा पाठ करने के लिए उसने घर में घी की ज्योत जलाई हुई थी। बता जा रहा है कि उषा ज्योत जलाकर हिसार के डाबरा चौक के पास एक निजी अस्पताल में ड्यूटी पर चली गई तो पीछे से अज्ञात परिस्थितियों में मकान में आग लग गई। आगे इतनी भड़क गई कि आग की लपटें कमरे से बाहर आने लगी तो आसपास के लोगों ने मकान मालकिन उषा को फोन पर सूचना दी।
अपने घर में आग लगने की सूचना मिलते ही उषा ने तुरंत ही इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी और तुरंत मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया क्योंकि मकान की दूसरी मंजिल पर बने कमरे में आग लगी हुई थी और तब तक मकान की दीवारें भी गर्म हो चुकी थी। जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक मकान के उस कमरे में रखा सारा सामान जलकर खाक हो चुका था।
निजी अस्पताल में नौकरी करने वाली उषा ने बताया कि आग लगने के कारण कमरे में रखा डबल बेड, फर्नीचर, अलमारी, कपड़े सहित अन्य कीमती सामान जलकर राख हो गया। उसने बताया कि सुबह करीब 8:30 बजे माता लक्ष्मी की पूजा पाठ कर ज्योत जलाकर अस्पताल में ड्यूटी पर गई थी लेकिन आज कैसे लगी इसका कोई पता नहीं है परंतु आग लगने के कारण उसे भारी नुकसान हो गया है।
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.