Site icon KPS Haryana News – हरियाणा आज के ताजा समाचार

गौशाला रैप पीड़िता व उसके पति को पुलिस ने जबरदस्ती उठाया, देर रात तक किया टॉर्चर

Gaushala rape victim and her husband were forcibly picked up by the police and tortured till late night, Hisar News Today,

गौशाला से जुड़े लोगों ने महिला व उसके पति को धमकाने का आरोप, बोले पैसे ले दे के मामला खत्म करो

Haryana News Today : हिसार शहर के नजदीकी गांव तलवंडी राणा की शालीग्राम नामक गौशाला के तथाकथित मैनेजर द्वारा एक कर्मचारी की पत्नी के रैप करने के मामले में शिकायतकर्ता पक्ष को ही कई घंटों तक थाने में रखने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां तक की पुलिस ने इस शिकायतकर्ताओं से समझौते तक के कागजात पर हस्ताक्षर करवाने की भी चर्चा है। मंगलवार देर रात जैसे की मीडिया को इस पुलिस की इस मनमानी कार्यवाही की भनक लगी, कुछ मीडिया कर्मी पहुंचे ही थे कि सदर पुलिस ने उन्हें थाने से भगा दिया। मामले में तलवंडी राणा के ग्रामीणों व सामाजिक संस्था के पदाधिकारियों ने पीड़ित परिवार के पक्ष में हिसार के पुलिस अधीक्षक से मिलने की तैयारी कर ली है। यह मामला मुख्यमंत्री नायब सिंह व केंद्र में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के सामने उठाया जाएगा। मामले में समाजसेवी नरेश सेलपाड़ व उनकी टीम ने पीड़ित व्यक्ति को न्याय न मिलने तक उन्हें हिरासत में लेने वाले पुलिसकर्मियों को अविलंब निलंबित करने व इनकी इज्जत की बोली लगाने वाले गौशाला से जुड़े चार लोगों पर नियमानुसार ठोस कार्यवाही की मांग की है। मामले में वीरवार को समाजसेवी नरेश सेलपाड़ व उनकी टीम पुलिस अधीक्षक से मिलेगी। साथ ही यह मामला मानवाधिकार आयोग के सामने भी उठाया जाएगा।
———–
क्या है मामला:-
जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश का एक परिवार लंबे समय से तलवंडी राणा गौशाला में कार्य कर रहा है। शिकायत के अनुसार गौशाला के मैनेजर ने 12 सितंबर को महिला को उस समय अपनी हवस का शिकार बना लिया, जब वह महिला अपने पति के पेट में दर्द होने पर मैनेजर के पास दवा लेने गई थी, यह वाक्या 12 सितंबर 2024 को रात करीब दो पीड़ित महिला दवा लेने के लिए मैनेजर के पास गई थी। हालांकि की पुलिस ने महिला की शिकायत पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला तो दर्ज कर लिया था, मगर उसके बाद से ही महिला एवं उसके पति को पुलिस व गौशाला से जुड़े लोग परेशान कर रहे हैं। यहां तक की उन्हें काम से भी निकालने की तैयारी है।

Hisar News Today : शहर की सभी अवैध कॉलोनियां होंगी वैध ? मिलेगी ऋण की भी सुविधा,

Hisar News Today : शहर की सभी अवैध कॉलोनियां होंगी वैध ? मिलेगी ऋण की भी सुविधा, बस करना होगा ये काम

हिसार में डाक्टर ने किया छात्रा से दुष्कर्म, मां के साथ उपचार करवाने गई थी अस्पताल

Hisar News Today : छात्रा के अपहरण का प्रयास, स्कूल से घर आ रही थी छात्रा

Share this content:

Exit mobile version