Gauputra Sena Haryana caught truck full of cows in Hisar
11 गाय व 4 बछड़े़ भरकर मेवात ले जा रहे थे गो तस्कर
Hisar News : बरवाला से अग्रोहा मार्ग पर प्रभात कालीन बेला में रविवार की सुबह गौपुत्र सेना द्वारा बरवाला विकलांग गौरक्षा संगठन व पुलिस के सहयोग से गाय व बछड़ो से भरा ट्रक काबू कर लिया। गौपुत्र सेना हिसार के जिला संगठन मंत्री मोहित किरोड़ी ने बताया कि अग्रोहा से बरवाला मार्ग होकर एक ट्रक गायों को भरकर मेवात ले जाएगा इसकी सूचना मैंने डायल 112 पुलिस को दी।जिन्होंने बालक चोपटा नाके पर चौक पर UP15ET2026 नंबर ट्रक को रुकवा लिया और ड्राइवर से पूछने पर लोहा भरा हुआ बताया। लेकिन जब ट्रक बॉडी से तिरपाल हटाकर देखा तो 15 गोवंश ठूंस-ठूंस कर बड़ी क्रूरता पूर्वक भरे हुए थे। जो एक दूसरे के नीचे दब थे। एक की मौत हो गई। जिनकी गर्दन रस्सी से बांध रखी थी। चारा पानी हेतू श्री गोपाल गौशाला बरवाला में सुरक्षित उतार दिया और पकड़े गए आरोपी ड्राइवर ने अपना नाम पवन वीसी अशोक नगर बल्लभगढ़ का रहने वाला बतलाया।पुलिस पूछताछ में उसने यह जानकारी भी दी कि मुझे रास्ते की जानकारी नहीं होने पर मेरे ट्रक आगे पायलट गाड़ी काला रंग यूपी नंबर की बोलेरो चल रही थी। जिसमें मेवात निवासी सालिम सवार होकर जा रहा था पुलिस नाका देखकर बोलेरो गाडी भगा कर ले गया। थाना प्रभारी ने ट्रक व ड्राइवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है।गौपुत्र सेना हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद श्योकंद ने कहा कि प्रतिदिन इस हाइवे से गायों के ट्रक भर कर वध के लिए कसाई ले जाते हैं लेकिन पुलिस प्रशासन और सरकार की नाकामी की वजह से यह सब हो रहा है हमारी टीम गौतस्करी को रोकने के लिए आगे आती है तो पुलिस मदद करने की बजाय उल्टा ही हमारे ऊपर दोष मंड देती है जो कि सरासर गलत है।
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.