Gannaur News: The body of youth was thrown into drain after being murdered, his hands and legs were found tied
हरियाणा न्यूज गन्नौर : सोनीपत जिले के गन्नौर के अगवानपुर रोड़ स्थित गुरुकुल के पास नाले में एक व्यक्ति का शव गली सड़ी अवस्था में मिला। मृतक के हाथ व पैर रस्सी से बंधे हुए थे। गुरुकुल के शिक्षक ने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। काफी प्रयास के बाद पुलिस मृतक की पहचान नहीं कर सकी। जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सोनीपत के नागरिक अस्प्ताल भिजवा दिया। पुलिस ने शिक्षक के ब्यान पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शिकायत में अगवानपुर स्थित दिव्य धाम गुरुकुल के शिक्षक महेश ने बताया वह सुबह 10 बजे किसी काम से बाहर जा रहे थे। इस दौरान उन्हें गुरुकुल के पास नाले में एक व्यक्ति मृत अवस्था में पड़ा मिला। मृतक के पैर रस्सी से बंधे हुए थे और उसने कपड़े डाल रखे थे। जिसके बाद उन्होंने तुरंत डायल 112 पर सूचना दी। सूचना पर डायल 112 व गन्नौर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नाले से बाहर निकाल कर उसकी पहचान करने का प्रयास किया, लेकिन उसकी पहचान नहीं हो पाई।
गन्नौर थाना प्रभारी सतेंद्र कुमार ने बताया कि मृतक के पैर दो जगह से व हाथ रस्सी से बंधे हुए थे। नाले में पड़ा होने के कारण शरीर गला हुआ था। उसकी पहचान भी नहीं पाई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवा दिया है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता लगेगा। फिलहाल केस दर्ज कर मृतक की पहचान करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
हरियाणा आज की ताजा खबरें : –
चरखी दादरी में किशोर की हत्या, जेल से बाहर आते ही मर्डर ,
नारनौंद में बोरी में मिला महिला का शव, हत्या कर नहर में फेंकने का शक,
Jind News in Hindi: मौत के साये में जिंदगी; मकानों की छत से गुजर रही मौत,
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.