Site icon KPS Haryana News – हरियाणा आज के ताजा समाचार

KPS Haryana News : तीन सगे भाइयों के गिरोह का भंडाफोड़, चोरी की 57 वारदातें सुलझी

Screenshot 2025 0314 075158.png

Gang of three brothers of Kaithal busted, 57 cases of theft solved

KPS Haryana News : पिछले दिनों में खेतों से तार व अन्य सामान चोरी की बढ़ रही वारदातों के मामले में एंटी व्हीकल थेफ्ट स्टाफ पुलिस द्वारा एक शातिर चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया गया है। पुलिस द्वारा गिरोह से जुड़े 3 आरोपी गिरफ्तार कर लिए गये। पकड़े गए तीन आरोपी सगे भाई है और उन्होंने गिरोह बनाकर ट्यूबवेल से केबल स अन्य सामान चोरी की वारदातों को अंजाम देना शुरू किया।

आरोपियों ने थाना पूंडरी, तितरम, सदर, कलायत व ढांड क्षेत्र अंतर्गत ट्यूबवेल से चोरी की 57 वारदातें स्वीकार की हैं। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयोग की गई 2 गाड़ियां, सबमर्सिबल मोटर का पंखा, मोटर बाहर निकालने वाली चैन कुपी, 2 लोहा पाईप बैंड, करीब 70 किलोग्राम रबड़ तांबा तार, 12 टूटे हुए स्टार्टर, 5 छोटे सिलेंडर व अन्य कृषि लोहा सामान बरामद किया गया।

पत्रकार वार्ता में डीएसपी सुशील प्रकाश ने बताया कि कैलरम निवासी संदीप की शिकायत अनुसार 9 मार्च की रात अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उसके खेत से स्टार्टर, 150 फुट तार, मोटर का पंखा, कुड़का मशीन, व लोहे के पाइप चोरी कर लिए गए। डीएसपी ने बताया कि मामले की जांच करते हुए 11 मार्च की शाम गांव फरल निवासी आरोपी राजपाल व सोनू को खुराना रोड कैथल से काबू किया गया। दोनो आरोपियों का न्यायालय से 12 मार्च को 3 दिन पुलिस रिमांड हासिल किया गया। आरोपियों से पूछताछ दौरान वारदात में लिप्त उनके अन्य साथी फरल निवासी रोशन को भी काबू कर लिया गया।

कबाड़ी का काम करने वाले भाई ने लगाया अपने दो भाइयों को चोरी के धंधे में 

डीएसपी ने बताया कि तीनों आरोपी सगे भाई है। आरोपियों ने पूछताछ दौरान कबूला कि आरोपित सोनू व राजपाल अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर वर्ष 2024 से ही चोरी की वारदातें करते है। उनका भाई आरोपी सोनू उनके साथ जनवरी 2025 से चोरी की वारदातों में शामिल हुआ है। जो उनके गिरोह द्वारा कैथल जिले में 18 मामलों में 57 चोरी की वारदात की है। आरोपी राजपाल पहले कबाड़ी का काम करता था। उसने अपने भाइयों से कहा कि किसानों के खेतों में कीमती सामान होता है। जिसे बेचने पर मुनाफा कमाया जा सकता है। जो तीनों उसके बाद खेतों से चोरी करने लगे। आरोपी राजपाल व सोनू दिन के समय खेतों की रेकी करते थे तथा रात को सभी आरोपी चोरी की वारदात को अंजाम देते थे।

दुल्हे को फेरों पर ले जा रहे ट्रैक्टर चालक पर जानलेवा हमला ; दुल्हन के परिवार ने किया हमला,

जींद सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत,

सिरसा नगर परिषद चुनाव में कांग्रेस सांसद और विधायक पर भारी पड़े निर्दलीय उम्मीदवार,

शराबी दोस्त ने कर दी दोस्त की हत्या, 5 महीने बाद सीआईए पुलिस का ब्लाइंड मर्डर केस में बड़ा खुलासा,

Share this content:

Exit mobile version