Ganesh Chaturthi and immersion in Jawaharlal Nehru Canal, Yamuna Water Services Canal and other rivers, Rohtak News,
जिला मैजिस्ट्रेट ने जारी किए आदेश
Haryana News Today : रोहतक जिला मजिस्ट्रेट अजय कुमार ने प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए रोहतक जिले की सीमा से गुजरने वाली जवाहर लाल नेहरू कैनाल, यमुना जल सेवाएं कैनाल और अन्य नदियों में गणेश चतुर्थी व विसर्जन के दौरान नहाने, धार्मिक प्रयोजनों के लिए उपयोग होने वाली सामग्री जैसे मूर्तियां और हवन सामग्री के निपटान पर प्रतिबंध लगा दिया है।
जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी किए गए आदेशों में कहा गया है कि नहरों में गणेश चतुर्थी के अवसर पर स्नान करने, धार्मिक प्रयोजनों के लिए उपयोग होने वाली सामग्रियों जैसे मूर्तियों व सामग्री डालने से तनाव, व्यक्ति के घायल होने, जानमाल का खतरा होने, शांति भंग होने व कानून व्यवस्था की समस्या उत्पन्न होने की संभावना बनी रहती है।
इसलिए नहरों में हवन सामग्री व मूर्तियों के विसर्जन पर रोक लगाना जरूरी हो गया है। जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी किए गए आदेशों में कहा गया है कि सभी थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्राधिकार से गुजरने वाली जवाहर लाल नहर कैनाल तथा यमुना जल सेवाएं कैनाल पर उपरोक्त आदेशों के प्रवर्तन को सुनिश्चित करेंगे।
इस कार्य में सिंचाई विभाग के संबंधित कार्यकारी अभियंता उनका सहयोग करेंगे। उपरोक्त आदेशों की उल्लंघना करने वालों पर भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 223 तथा अन्य कानूनी प्रावधानों के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।
गणेश चतुर्थी के उपलक्ष में अधिकारियों की जिम्मेवारियां तय
उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा गणेश चतुर्थी के उपलक्ष में मूर्ति विसर्जन के लिए गऊकरण धाम तालाब को निर्धारित किया गया है। गणेश चतुर्थी के अवसर पर कानून व्यवस्था बनाएं रखने के लिए 16 व 17 सितंबर 2024 तक संबंधित अधिकारियों को की ड्यूटी लगाई गई है। उन्होंने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 16 व 17 सितंबर तक गणेश महोत्सव के उपलक्ष में सभी मंदिरों व पंडालों में पूजा अर्चना की जा रही है। इसके उपरांत प्रबंधकों द्वारा मूर्ति विसर्जन किया जाता है, जिसके लिए जिला प्रशासन द्वारा शहर में केवल एक स्थान गऊकरण धाम तालाब निर्धारित किया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस अधीक्षक द्वारा गणेश चतुर्थी के अवसर पर पर्याप्त संख्या में महिला पुलिस कर्मियों सहित पुलिस बल तैनात किया जाएगा। रोहतक के उपमंडल अधिकारी (नागरिक) कानून व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस अधीक्षक का सहयोग करेंगे तथा नगर निगम के संयुक्त आयुक्त के सहयोग से अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं करेंगे।
पर्याप्त संख्या में सफाई कर्मचारी किए जाएंगे नियुक्त : अजय कुमार
अजय कुमार ने कहा कि नगर निगम के संयुक्त आयुक्त द्वारा पर्याप्त संख्या में सफाई कर्मचारी नियुक्त किए जाएंगे, जो सफाई व्यवस्था बनाना सुनिश्चित करेंगे। संयुक्त आयुक्त द्वारा रोहतक के उपमंडल अधिकारी (नागरिक) को सभी आवश्यक व्यवस्थाएं बनाए रखने में सहयोग किया जाएगा तथा अग्नि सुरक्षा वाहन नियुक्त किये जाएंगे। सिविल सर्जन द्वारा स्टाफ सहित एम्बुलेंस नियुक्त की जाएगी। जिला राजस्व अधिकारी द्वारा नौकायान के लिए तैराक/गौताखोर व लाइफ जैकेट उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी के अधीक्षक अभियन्ता मूर्ति विसर्जन स्थल तालाब में जल भराव व आसपास सीवरेज की सफाई के अलावा मूर्ति विसर्जन में भाग लेने वाली मंडलियों व आम जनता के लिए पीने के पानी की व्यवस्था करेंगे।
लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियन्ता द्वारा गऊकरण तालाब पर कानून व्यवस्था बनाएं रखने व किसी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकने के लिए तालाब पर आने-जाने वाले रास्तों पर तालाब के चारों ओर बैरिकेटिंग करवाई जाएगी। जिला रैडक्रास सोसायटी के सचिव द्वारा मूर्ति विसर्जन में भाग लेने वाली मंडलियों का गऊकरण चौकी पर चौकी इंचार्ज के साथ मिलकर पंजीकरण करवाया जाएगा। परिवहन के स्थानीय महाप्रबंधक द्वारा पुलिस अधीक्षक को आवश्यकता अनुसार क्रेन उपलब्ध करवाई जाएगी। मूर्ति विसर्जन के बारे में पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी समुचित प्रबंध किये जाएंगे।
ये खास समाचार भी पढ़ें :-
आदमपुर में कुलदीप बिश्नोई का विरोध, हाथापाई तक पहुंची नौबत, पुलिस बोली खबर नहीं,
हांसी से भाजपा उम्मीदवार का विरोध, भयाना बोले वोट मत देना बहस मत करो,
दुष्यंत चौटाला का उचाना में विरोध, छातर गांव में दुष्यंत चौटाला को दिखाए काले झंडे,
नारनौंद हल्के में चुनावी माहौल
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.