Fraud of Rs 44.5 lakh in the name of sending abroad, threat to kill, fraud with three members of a family together
Asandh Karnal news :असंघ कबूतरबाजों ने एक परिवार के तीन सदस्यों को विदेश भेजने के नाम पर कुल 56 लाख रुपये ले लिए। परिवार को भारत से कनाडा और वहां से अमेरिका भेजने का वादा किया, लेकिन किसी का वीजा तक नहीं आया। पंचायत होने पर कुछ रुपये वापस दे दिए। बाकी रुपये वापस मांगे तो आरोपितों ने परिवार को जान से मारने की धमकी दी। अब पीड़ित की शिकायत पर असंध थाना पुलिस ने तीन आरोपितों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया है।
गांव जलमाना निवासी रणजीत सिंह ने बताया कि वह परिवार समेत विदेश जाने के इच्छुक थे। गांव ब्रास निवासी रजवंत सिंह और ममतेश कुमार उर्फ नाथू उनके रिश्तेदार हैं। उसके माध्यम से उनकी पहचान हरदीप सिंह से हुई थी। आरोपितों ने कहा कि वह लोगों को विदेश भेजने का काम करते हैं। विदेश भेजने के साथ वहां काम भी दिला सकते हैं। पीड़ित ने पत्नी कुलदीप कौर और बेटे कर्मजीत सिंह के साथ कनाडा जाने की बात कही। कनाडा से अमेरिका जाना तय हुआ। आरोपितों ने कुल 71 लाख रुपये का खर्च बताया। अक्टूबर 2021 तक आरोपितों के पास कुल 56 लाख रुपये की राशि जा चुकी थी।
पीड़ित ने बताया कि वीजा आने की कई तिथियां बीत गईं, लेकिन उन्हें वीजा नहीं मिला। उन्होंने रुपये मांगे तो आरोपित उन्हें टरकाते रहे। पंचायत होने पर दिसंबर 2023 को आरोपितों ने उन्हें साढ़े नौ लाख रुपये वापस दे दिए। बाकी रुपये किस्तों में देने की बात कही, लेकिन समय पर किस्त नहीं दी और उनके फोन उठाने बंद कर दिए। अब आरोपित उन्हें उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। पीड़ित की शिकायत पर असंध थाना पुलिस ने हरदीप सिंह, रजवंत सिंह व ममतेश कुमार के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू की है।
संबंधित धाराओं में केस दर्ज गांव सालवन निवासी प्रदीप सिंह ने बताया कि उसके गांव निवासी अजय और गांव बाल पबाना निवासी हर्ष ने विदेश भेजने के नाम पर उससे 11 लाख रुपये ठग लिए। आरोपितों ने विदेश नहीं भेजा और रुपये भी वापस नहीं दिए। पीड़ित ने अप्रैल 2024 को मामले की शिकायत सालवन चौकी पुलिस से की, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। अब पीड़ित ने एसपी मोहित हांडा से शिकायत की है। जिसके बाद आरोपितों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया गया है।
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.