पार्ट टाइम जॉब का झांसा देकर 6.66 लाख की ठगी : बैंक अकाउंट किराए पर देने वाला गिरफ्तार

0 minutes, 7 seconds Read

Fraud of 6.66 lakhs on the pretext of part time job

पार्ट टाइम जॉब के नाम पर  ठगी के मामले में आरोपित पुलिस रिमांड पर

Hisar News : पार्ट टाइम जॉब के नाम पर 6 लाख 66 हजार 132 रुपए कीठगी करने के मामले में हिसार साइबर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक अर्पित को पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस पूछताछ के बाद आरोपित को अदालत में पेश कर चार दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।


गौरतलब है कि हिसार साइबर थाना में 1 नवंबर 2024 को NCCRP पोर्टल से हिसार निवासी एक महिला ने part time job के नाम पर ठगी होने के बारे में शिकायत प्राप्त हुई। जिसमें महिला ने बताया कि 27 अक्टूबर को उसके मोबाइल पर पार्ट टाइम जॉब के जरिए 3-4 हजार रुपए प्रतिदिन कमाने के लिए फोन आया और गूगल रिव्यू टास्क ज्वाइन करने के 200 रुपए दिए साथ ही महिला के मोबाइल पर एक लिंक भेज उसे टेलीग्राम ग्रुप से जोड़ अलग अलग टास्क पूरा करने के लिए पैसे इन्वेस्ट करवाए और कमीशन के साथ कुछ पैसे वापस किए गए।

इसके बाद महिला के पास एक लिंक भेज उसे UCOIN Exchange प्लेटफार्म par रिजिस्टर कर 1 हजार रुपए इन्वेस्ट करवाए जो उसके UCOIN अकाउंट में दिखने लगे और महिला से टास्क पूरा करने के प्लान के नाम पर अलग अलग ट्रांजेक्शन में गूगल पे और RTGS के माध्यम से 6 लाख 66 हजार 312 रुपए ट्रांसफर करवाए।

 

ठगी मामले में जांच अधिकारी एएसआई गोविंद ने बताया कि पार्ट टाइम जॉब के नाम पर इन्वेस्टमेंट के जरिए ठगी गई धनराशि उपरोक्त आरोपित अशोक कुमार के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की गई। आरोपित अशोक कुमार ने अपना बैंक अकाउंट 20 हजार रुपए प्रति माह के कमीशन पर बेच रखा है।

एएसआई गोविंद ने बताया कि धोखेबाजों ने उक्त महिला से पार्ट टाइम जॉब के नाम पर व्हाट्सएप और टेलीग्राम के माध्यम से टास्क पूरा कर पैसे कमाने का लालच देकर 6 लाख 66 हजार 312 रुपए की ठगी की थी। पुलिस ने महिला की शिकायत पर थाना साइबर में मामला दर्ज कर कार्रवाई करते हुए झाड़ली, सीकर, राजस्थान निवासी अशोक कुमार को गिरफ्तार है। आरोपित से आगामी गहन पूछताछ जारी है आरोपित को अदालत में पेश कर 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

 

ये बड़ी खबरें भी पढ़ें :- 

जींद में हाईवे से गिरी कार, दो की मौत, दो गंभीर,

सरकारी स्कीम में धोखाधड़ी से लाखों रुपए निकालने के मामले में बीडीपीओ गिरफ्तार

हांसी में पुलिस गाड़ी और कार में आमिर की टक्कर,

क्रेडिट कार्ड का वार्षिक चार्ज माफ करने के नाम पर 2 लाख की ठगी,

Share this content:


Discover more from KPS Haryana News - हरियाणा ताजा समाचार

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from KPS Haryana News - हरियाणा ताजा समाचार

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading