होटलों को आनलाइन प्रमोट करने के नाम पर 12 लाख की धोखाधड़ी |Fraud of 12 lakh in the name of promoting hotels online
Fraud of 12 lakh in the name of promoting hotels online
भारतीय सेना में हवलदार के पद पर तैनात दादरी निवासी एक व्यक्ति के साथ होटलों को आनलाइन प्रमोट करने के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। साइबर ठगों ने उन्हें अपने झांसे में लेने के लिए शुरूआत में टास्क पूरा करने के नाम पर रुपये भी भेजे। शिकायत के आधार पर साइबर क्राइम थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
दादरी निवासी पवन कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह आर्मी में हवलदार के पद पर कार्यरत हैं। गत 13 अक्टूबर को उनके फोन पर एक नंबर से काल आई और उन्हें होटलों को आनलाइन प्रमोट करने के काम के बारे में बताया। साथ ही इससे संबंधित जानकारियां टेलीग्राम पर उपलब्ध करवाने को कहा। उसके बाद उनके टेलीग्राम अकाउंट पर एक आइडी से मैसेज प्राप्त हुए, जिनमें उन्हें अलग अलग आनलाइन टास्क के बारे में बताया। उसी दिन उन्होंने टास्क पूरा करने के नाम पर उसके पास 210 रुपये भेजे। अगले दिन भी टास्क पूरा करने के नाम पर उनके पास 100 रुपये भेजे।
शिकायतकर्ता के अनुसार बाद में एक अन्य यूजरनेम के माध्यम से उन्हें टेलीग्राम पर एक लिंक मिला। साथ ही उन्हें टास्क के नाम पर रुपये निवेश करने के लिए कहा और उन्हें बताया गया कि इस लिंक पर उन्हें अपना प्रोफिट दिखाई देता रहेगा। बाद में उक्त लोगों के कहने पर उसने एक हजार रुपये भेज दिए जिस पर उसे 1480 रुपये प्राप्त हुए। उसके बाद उसने उक्त लोगों के कहने पर बैंक खाते से तीन हजार रुपये यूपीआइ आइडी पर भेज दिए तो उसे 3880 रुपये प्राप्त हुए।
उसके बाद भी उन्होंने व उनके दोस्तों ने उक्त लोगों के कहने पर उनके द्वारा बताए गए बैंक खातों में 20 अक्टूबर तक लाखों रुपये भेज दिए। बाद में जब उन्होंने लिंक पर दिखाई दे रहे प्रोफिट में से अपनी राशि निकालने की कोशिश की तो उक्त लोगों ने टारगेट पूरा ना होने की बात कहते हुए और रुपये मांगे। जिस पर उन्होंने और रुपये बैंक खातों में भेज दिए।
उसके बाद भी लिंक पर दिखाई दे रहे प्रोफिट में से रुपये निकालने चाहे तो वे नहीं निकले। उक्त लोगों के द्वारा उसके बाद भी उनसे और रुपयों की मांग की गई। बाद में उन्हें पता चला कि उक्त व्यक्ति ने उनके साथ 12 लाख 47 हजार 880 रुपये की धोखाधड़ी की है। जिसके बाद उन्होंने घटना की शिकायत दादरी साइबर क्राइम थाना पुलिस को दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
Share this content:
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
Post Comment