Fraud Case in Haryana: मुनीम व उसके साथियों पर 33 करोड़ के गबन का आरोप, केस दर्ज / Haryana News Today

Fraud Case in Haryana: मुनीम व उसके साथियों पर 33 करोड़ के गबन का आरोप, केस दर्ज

0 minutes, 15 seconds Read

Fraud Case in Haryana: Accountant and his associates accused of embezzlement of Rs 33 crore

हरियाणा न्यूज/सिरसा: सिरसा में कार्यरत एक कंपनी के डायरेक्टर ने कंपनी में कार्यरत एक मुनीम व उसके साथियों पर कंपनी के 33 करोड़ रुपयों का गबन करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में डबवाली रोड स्थित एचएसएफ फूड प्रोटेक प्रा. लिमिटेड कंपनी के डायरेक्टर संजीव गुप्ता ने बताया कि उनकी कंपनी में पिछले 15 साल से साकेत कुमार पुत्र राजेश कुमार बतौर मुनीम कार्यरत है। उपरोक्त कंपनी राइस मिल मशीनरी बनाने का काम करती है। मुनीम ने कंपनी व उनके पारिवारिक सदस्यों का अकाउंटस का सारा काम संभाल रखा था। 











कंपनी की लगभग 40-50 कंपनियों से डिलिंग है जिनसे उधार पर माल लेते हैं और समय-समय पर पेमेंट अदायगी की जाती थी। कभी-कभी जरूरत के हिसाब से एडवांस पेमेंट भी की जाती थी और यह सारा पैसों का लेनदेन व कामकाज साकेत करता था। आरोप है कि साकेत कुमार ने मुनीम के पद पर कार्यस्त होते हुए कंपनी के प्रबंधकों पर बदनीयती से अपना विश्वास बनाकर खातों में हेरा-फेरी करके जाली बैंक स्टेटमेंट, लेजर बुक बनाकर उसे कंपनी के पदाधिकारियों को असल के रुप में चलाकर लगभग 33 करोड़ रुपए की राशि का गबन इलेट्रोनिक्स उपकरणों का प्रयोग करके कंपनी के पदाधिकारी/पारिवारिक सदस्यों को नुकसान पहुंचाया है।












 उन्होंने आरोप लगाया कि मुनीम ही कंपनी का अकाउंट व उनके परिवार के सदस्यों के अन्य सेविंग अकाउंटस को आपरेट अपने लैपटाप से ही करता था और जब भी कोई पेमेंट करनी होती थी तो ओ.टी.पी. मांग लेता था। विश्वास के कारण वे ओटीपी दे देते थे। आरोप है कि मुनीम ने 23.05.2024 को संजीव गुप्ता ने साकेत को फर्म डायनमिक इंजीनियरिंग दिल्ली को 40 लाख रुपए ट्रांसफर करने बारे कहा जिस पर साकेत ने मेरे से दो बार ओ.टी.पी. (30 लाख व 10 लाख ट्रांसफर करने बाबत) लिया और उसके बाद साकेत गोवा जाने के लिए छुट्टी लेकर चला गया। जब संजीव गुप्ता ने फोन पर साकेत से दो बार ओ.टी.पी. लेने का कारण पूछा तो उसने बतलाया कि मैंने 30 लाख रुपए फर्म डायनमिक इंजीनियरिंग दिल्ली में तथा 10 लाख रुपए ओम स्टेनलैस इंडिया में ट्रांसफर कर दिए हं। 












जिस पर साकेत पर शक हुआ क्योंकि साकेत को. ओम टेनलैस इंडिया में राशि ट्रांसफर करने बारे नहीं कहा था। जब साकेत से बातचीत करनी चाही तो वह कोई स्पष्ट जबाव नहीं दे सका। जब साकेत की नीयत पर शक हुआ तो सी.ए. के मिलकर खुद बैंक खातों व कंपनी की लेजर बुक डिटेल चैक करवाई तो पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई क्योंकि साकेत ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर लगभग 33 करोड़ राशि का गबन किया है। अब उन्होंने पुलिस से शिकायत करके जांच करवाने व गबन की गई राशि दिलवाने की मांग की है।

मोदी बनेंगे तीसरी बार पीएम, देश होगा सामरिक व आर्थिक रूप से सशक्त : कैप्टन अभिमन्यु
नया गांव में बड़े भाई ने छोटे भाई की ज्वार बहाई, बड़े भाई के खिलाफ मामला दर्ज,
Accident in Barwala :  दौलतपुर के पास दो कारों की टक्कर में एक की मौत, एक घायल,
उकलाना क्षेत्र के गांव से विवाहिता 12 तोले सोने के जेवरात व नगदी लेकर फुर्र
HSSC jobs को लेकर हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगी हरियाणा सरकार ,
हरियाणा में खंड शिक्षा अधिकारी के खिलाफ  केस  दर्ज, एएसपी करेंगी जांच,
पिल्लू खेड़ा मंडी थाना क्षेत्र में नाबालिग की अश्लील वीडियो बना किया ब्लैकमेल, मामला दर्ज
घरेलू कलह के चलते पत्नी की हत्या, पुलिस जांच में जुटी,


Discover more from Haryana News Today

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

अब घर बैठे पैसे कमाएं 

 Automatic Robot trading



Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from Haryana News Today

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading