Four students of Hisar Polytechnic Institute died in a road accident
तेज रफ्तार ने ली दोस्तों की जान, एयरबैग नहीं आया कामK
KPS Haryana News :
हिसार में देर रात तेज हुए सड़क हादसे ( Hisar Road Accident ) में रफ्तार कार ने चार दोस्तों की जान ले ली। गाड़ी के एयरबैग तो खुले लेकिन इन चारों को नहीं बचा पाए। मृतक सभी युवक हिसार के पॉलिटेक्निक कॉलेज ( Government Polytechnic College Hisar ) के छात्र थे और अच्छे दोस्त थे। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई के लिए सिविल अस्पताल के शवगृह में शवों को रखवा दिया।
मिली जानकारी के मुताबिक हिसार के गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक कॉलेज में पढ़ने वाले चार दोस्त अपने एक दोस्त की शादी समारोह में शामिल होने के लिए मंगाली गांव गए हुए थे। शादी समारोह से वापस अपने घर आ रहे थे तो रास्ते में उनकी कार हादसे का शिकार हो गई। हादसा इतना भयंकर था कि पेड़ से गाड़ी टकराने के बाद हितेश गाड़ी से बाहर आकर दूर गिर गया था। वहीं हादसे का पता चलते ही शादी समारोह सहित मंगाली और हरिकोट गांव में मातम छा गया।
निखिल-अंकुश थे बचपन के दोस्त
हादसे में मारे गए निखिल और अंकुश बचपन के दोस्त थे। दोनों में काफी याराना था। वही अंकुश-साहिल के साथ बहुतकनीकी संस्थान में पढ़ते थे। चारों में अच्छा दोस्ताना था। सब दोनों का कहना है कि शादी समारोह में से हिसार क्या लेने के लिए आए थे इस बारे में अभी कुछ पता नहीं है।
इकलौता था अंकुश
परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार अंकुश बहन का इकलौता भाई था। वह हिसार के बहुतकनीकी संस्थान में सिविल का कोर्स कर रहा था। उसके ही दोस्त की शादी थी। इस शादी में सभी शामिल होने के लिए हिसार से वापस जा रहे थे।
Share this content: