Four students of HAU secured first and second rank in SRF Exam
Haryana News Today : चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार ( Hau University Hisar) के सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय की चार छात्राओं ने राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित सीनियर रिसर्च फैलो प्रतियोगी परीक्षा ( SRF Exam) में प्रथम एवं द्वितीय स्थान हासिल किया है।
जानकारी देते हुए Chaudhari Charan Singh Haryana krishi vishwavidyalay Hisar की अधिष्ठाता डॉ. बीना यादव ने बताया कि खाद्य एवं पोषण (एफएन) विभाग की छात्रा कामना मलिक ने एसआरएफ परीक्षा में राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम रैंक व छात्रा मोनिका यादव ने द्वितीय रैंक प्राप्त किया है। इसी प्रकार एसआरएफ परीक्षा में विस्तार शिक्षा एवं संचार प्रबंधन (ईईसीएम) विभाग की छात्रा रजनी ने प्रथम व एकता ने द्वितीय रैंक हासिल किया है। इन छात्राओं ने डॉ. बीना यादव, डॉ. संतोष व डॉ. ज्योति सिहाग के मार्गदर्शन में अध्ययन करके उपरोक्त परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।
ज्ञात रहे कि शिक्षकों द्वारा दिया गया मार्गदर्शन व विद्यार्थियों का प्रयास निरंतर विश्वविद्यालय को नित्त नई ऊंचाइयों पर ले जा रहा है। हकृवि के विद्यार्थी अपनी मेहनत और ईमानदारी की बदौलत देश में नहीं अपितु विदेशों में जाकर पढ़ाई में अपना, विश्वविद्यालय का और परिवार का नाम रोशन करते हैं। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बी.आर. काम्बोज ने छात्राओं द्वारा प्राप्त की गई इस उपलब्धि के लिए उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर ओएसडी डॉ. अतुल ढींगड़ा, कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. एसके पाहुजा, स्नातकोत्तर शिक्षा अधिष्ठाता डॉ. केडी शर्मा, डॉ. वीनू सांगवान व मीडिया एडवाइजर डॉ. संदीप आर्य उपस्थित रहे।
हिसार में बुजुर्ग दंपति सहित तीन के साथ मारपीट: बहुओं ने घर में बंधक बनाकर की मारपीट
Hisar News : हिसार में बुजुर्ग दंपति सहित तीन के साथ मारपीट: बहुओं ने घर में बंधक बनाकर की मारपीट, भगाणा गांव का है मामला
अन्य खबरों के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और शेयर करें । अब हरियाणा न्यूज के पाठक हरियाणा न्यूज टूडे साइट पर जाकर Amazon se आन-लाइन सामान भी खरीद सकते हैं, आप की खरीददारी पर कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं लगेगा, बल्कि आपके प्रयास से हमें कुछ मेहनताना मिल जाएगा और हमारी टीम ओर बेहतर कार्य करेगी। निष्पक्ष तरीके से
https://www.haryana-news.in
Hisar Accident: उकलाना में सड़क हादसा, गांव साहू के पास पेड़ से टकराई कार, कार सवार की मौत
कार में सवार होकर कैथल से जा रहा था गांव, बीती रात को हुआ हादसा, हादसे की तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में कैद
Hisar Accident: उकलाना में सड़क हादसा, गांव साहू के पास पेड़ से टकराई कार, कार सवार की मौत
Haryana News Today : महम चौबीसी के गांव बलंभा से एक विवाहिता अज्ञात परिस्थितियों में अपने तीन साल के बच्चे सहित लापता हो गई।
Meham News : बलंभा गांव से विवाहिता बच्चे सहित लापता
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.