Four lane road is being built in Uklana by flouting rules, demand for action from the government .
उकलाना में नियमों को ताकत पर बनाया जा रही फोर लेन सड़क, सरकार से कार्रवाई की मांग
हरियाणा न्यूज उकलाना, जगदीश असीजा : उकलाना से सुरेवाला चौंक तक बन रहे फोरलेन सड़क मार्ग में ठेकेदार मनमानी करते हुए कंक्रीट के ऊपर से रेत को हटाए बिना ही और ना हिसाब सफाई करवाए रेत के ऊपर तारकोल डालकर बजरी की परत चढ़ा कर फोरलेन सड़क मार्ग बनाने की खाना पूर्ति कर दी और अधिकारियों ने ठेकेदार की इस कार्य प्रणाली पर सवाल उठाने के बजाय आंख बंद करने के साथ-साथ मौन भी धारण कर लिया। इसको लेकर कांग्रेस के सोशल मीडिया हरियाणा के प्रभारी ने ठेकेदार और अधिकारियों की मिली भगत पर सवालिया निशान उठाते हुए सरकार से मांगती है कि उकलाना में बना रहे इस फोरलेन सड़क मार्ग कि जांच करवाई जाए। इसको लेकर अनेक सामाजिक संगठन और राजनेताओं ने निर्माण कार्य में हो रही धांधली को लेकर सरकार से मांग की है कि इस सड़क मार्ग निर्माण ठेकेदार द्वारा नियमों को ताप पर रखकर किया जा रहा है इसकी जांच होनी चाहिए। इससे पहले भी उकलाना क्षेत्र के लोग बन रहे ओवरब्रिज में भी अनियमितताएं बरतने का आरोप लगा चुके हैं।
लोक निर्माण विभाग द्वारा उकलाना से सूरेवाला चौक तक फोर लाइन के सौंदर्यकरण का कार्य किया जा रहा है। निर्माण कार्य को लेकर इस सड़क निर्माण में कांग्रेस सोशल मीडिया प्रभारी ( Congress social media incharge in Haryana ) हरियाणा ईशाक भाटी ने सड़क निर्माण पर बिना सफाई किए ही तरकोल व बजरी की लेयर डाले जाने का आरोप लगाते हुए कहा कि इस सड़क पर बिना सफाई के तरकोल डाल दिया गया है इस मामले की जांच होनी चाहिए। क्योंकि करोड़ रुपए की लागत से इस फोर लाइन का निर्माण हो रहा है।
ईशाक भाटी ने कहा कि अधिकारी ठेकेदारों की मिली भगत के कारण गलत तरीके से काम हो रहा है जबकि मौके पर कनिष्ठ अभियंता का होना जरूरी है लेकिन वह मौके पर नहीं है किस तरह काम हो रहा है इसका कौन निरीक्षण कर रहा है तरकोल की मात्रा कितनी होनी चाहिए बजरी की मात्रा कितनी होनी चाहिए यह सब जांच का विषय है जब सड़क का निर्माण हो रहा है तो उसको अच्छे तरीके से साफ हो यह जिम्मेवारी अधिकारियों की रहती है लेकिन वह मौजूद ही नहीं और ना ही कोई अधिकारी मौके पर फोन उठा रहा है। ऐसे में इनकी कार्य प्रणाली संतोष जनक नहीं है।
कांग्रेस नेता ने सरकार से मामले की जांच करने के लिए आग्रह किया और कहा कि जिस तरीके से मिट्टी के ऊपर ही तरकोल डालकर सड़क बनाई जा रही है यह मात्र चार से 6 महीने भी नहीं रुकेगी और सड़क उखड़ जाएगी जिससे जनता की गाड़ी कमाई मिट्टी में मिल जाएगी। आरोप लगाते हुए ईशाक ने कहा कि जेई एसडीओ एक्शन को फोन लगाया तो उन्होंने अपना फोन रिसीव नहीं किया इस उप्रांत जब एससी हिसार को फोन लगाया तो उन्होंने एक्शन को कहा और एक्शन ने फोटो तथा वीडियो मांगे हैं जो मैंने उनको व्हाट्सएप पर उपलब्ध करवा दिए हैं तथा उन्होंने कार्रवाई का आश्वासन दिया है और कार्रवाई के लिए मैंने उच्च अधिकारियों को भी लिख दिया है।
वही मौके पर मोजूद हरियाणा जनसेवक पार्टी के हलका अध्यक्ष अनिल बिठमडा ने कहा की मामले की गहनता से जांच होनी चाहिए जिस प्रकार से मिट्टी पर ही तरकोल डालकर सड़क बनाई जा रही है जिससे सड़क इस समय में उखड़ जाएगी और यहां की जनता परेशान होगी और सरकार की बदनामी भी होगी।
वही समाज सेवी रणधीर सिंह ने भी मामले की जांच के लिए कहा और उन्होंने भी अधिकारियों और ठेकेदार की मिलीभगत का आरोप लगाया।
जब इस विषय पर लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता अमित नरवाल से बात की गई तो उन्होंने कहा कि साइट चेक कर ली ठीक है और सफाई काम जारी है हो सकता है कुछ प्वाईंट मजदूरों से रह गया हो।
Share this content:
Discover more from KPS Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.