Four arrested in Rohtak in fraud case of Rs 14.23 lakh – Rohtak News Today
हरियाणा न्यूज रोहतक : रोहतक पुलिस ने 14 लाख 23 हजार रुपये की धोखाधड़ी की वारदात में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। आरोपियों से 8 लाख 60 हजार रुपये बरामद हुए थे। बरामदगी होने के अगले ही दिन स्वयं ही अदालत में पीड़ित के पक्ष में 8 लाख 60 हजार रुपये की सुपरदारी करने के लिए दरखास्त दी। अदालत द्वारा आदेश के बाद पीड़ित के पक्ष में 8 लाख 60 हजार रुपये की सुपरदारी दी गई। पुलिस द्वारा तुरंत प्रभाव से पीड़ित को 8 लाख 60 हजार रुपये सौंपे गए।
पुलिस द्वारा बरामदगी के अगले ही दिन आरोपी व पीड़ित को अदालत में पेश कर बरामद हुए सामान की सुपरदारी की कार्यवाही कराई जाती है। साइबर थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि गांव माडौदी जाटान निवासी सचिन ने 1 नवंबर 2023 को लेकर रोहतक साइबर थाना में शिकायत दर्ज करवाई। जांच में सामने आया कि सचिन ने जमीन बेची थी, जिसके रुपये उसके खाते में करीब 14 लाख 23 हजार रुपये आए थे। 18/19 सितंबर 2023 को सचिन के मोबाइल में नेटवर्क आना बंद हो गया।
सचिन ने 18 अक्टूबर 2023 को अपना वहीं नंबर जारी करवाया व अपने दोस्त के मोबाइल में सिम डालकर पेय एटीएम चालू किया। सचिन ने अपना खाता चेक किया तो उसे अपने खाता खाली हुआ मिला। जांच के दौरान गिरोह में शामिल रहे चार आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपियों से 8 लाख 60 हजार रुपये बरामद हुए।
आज की हरियाणा की ताजा खबरें :–
हरिद्वार से आ रहे मामा भांजे की शामली सड़क हादसे में मौत, जींद सफीदों रोड़ पर भी दो की मौत,
डीसी प्रदीप दहिया पहुंचे नारनौंद, अधिकारियों को लगाई फटकार, एसडीओ व सचिव का तबादला करने के आदेश, जाने नारनौंद में किस बात को लेकर अधिकारियों पर भड़के डीसी,
कांवड़ यात्रा व शिवरात्रि को लेकर हरियाणा पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, ये गलती करते ही पहुंच सकते हैं जेल,
Jind News Today: मंजू होटल के कमरे में मिला महिला का शव, हत्या की आशंका जताई, दोस्त के साथ मंगलवार को बुक करवाया था होटल में कमरा बुक,
हांसी से बड़ी खबर : हीरो एजेंसी के मालिक के हत्याकांड का मामला, जजपा नेता की हत्या करने में मंत्री और चेयरमैन का नाम आया सामने, जल्द हो सकती है गिरफ्तारी,
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.