Former Sarpanch murdered in Narnaund, wife killed her husband – Hansi News Today
हरियाणा न्यूज नारनौंद : हिसार जिले के नारनौंद थाना क्षेत्र के गांव थुराना में पूर्व सरपंच की हत्या करने का मामला संज्ञान में आया है। इस वारदात को अंजाम पूर्व सरपंच की पत्नी ने दिया बताया जा रहा है। पूर्व सरपंच की हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हांसी के नागरिक अस्पताल में पहुंचाया। पुलिस ने मृतक की बेटी के बयान पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

हिसार जिले के गांव थुराना निवासी साक्षी ने बताया कि उसके के राममेहर गांव के पूर्व सरपंच थे और अब वह काफी शराब पीने लगे थे। साक्षी ने बताया कि वह चार बहने और एक भाई है और उसका भाई छोटा है जिसकी उम्र 13 साल और नाम गौरव है। साक्षी ने आरोप लगाते हुए बताया कि 15 अगस्त की रात को उसके पिता घर पर शराब के नशे में भूत होकर आए और आते ही उसके भाई गौरव को पीटने लगे। रो के चलने की आवाज सुनकर वह सभी बहने बाहर आई और अपने भाई को बचाने का प्रयास किया तो उसके पिता ने डंडे से उनकी भी पिटाई कर दी। बार-बार उसके पिता का रहे थे कि आज वह गौरव को नहीं छोड़ेंगे और जान से मार कर ही दम लेंगे।
इसी दौरान उसकी मां भी बाहर आई और छुड़ाने का प्रयास किया लेकिन उसके पिता नहीं माने तो उसकी मां ने अपने बेटे और बेटियों को बचाने के लिए डंडा उठाकर उसके पिता के सिर में मार दिया। पत्नी का डंडा सिर में लगाते ही पति राममेहर चारपाई पर गिर पड़े और कुछ समय शराब के नशे में बोलते रहे। कुछ समय के बाद जब उन्होंने अपने पिता को संभाला तो वो कुछ नहीं बोले।
साक्षी ने बताया कि वह अपने पिता को उपचार के लिए हांसी के नागरिक अस्पताल में लेकर पहुंचे जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। साक्षी ने बताया कि उसके पिता 45 वर्षीय पूर्व सरपंच राममेहर की मौत उसकी मां राजेश का डंडा लगने के कारण हुई है और उसकी मां राजेश ने अपने पति को डंडा उन्हें छुड़ाने के लिए मारा था जो कि इस बात से कड़ा लग गया और उसके पिता की मौत हो गई।
पूर्व सरपंच की हत्या की सूचना मिलते ही नारनौंद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने शुक्रवार को हांसी के नागरिक अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया।
इस संबंध में थाना प्रभारी चंद्रभान ने बताया कि गांव थाना में पूर्व सरपंच की हत्या करने की सूचना मिली थी। पूर्व सरपंच की हत्या उसकी पत्नी ने अपने बच्चों को बचाने के लिए डंडा मार करके है ऐसा मृतक की बेटी ने पुलिस को बयान दिया है पुलिस मामले की गहनता से जांच करने में लगी हुई है।
Share this content:
Discover more from KPS Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.