पूर्व सीएम ओमप्रकाश की अस्थि कलश यात्रा पहुंची हिसार


Former CM Om Prakash’s ashes urn yatra reached Hisar

इनेलो कार्यकर्ताओं, सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों सहित सैकड़ों लोगों ने अर्पित की श्रद्धांजलि


इनेलो सुप्रीमो एवं पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला की प्रदेश भर में जाने वाली अस्थि कलश यात्रा हिसार पहुंची। अग्रसेन भवन में पहुंची अस्थि कलश यात्रा के दर्शन के लिए सैकड़ों लोग उमड़ पड़े और कलश के दर्शन कर ओपी चौटाला को श्रद्धासुमन अर्पित किए।

ओमप्रकाश चौटाला की अस्थि कलश यात्रा की 
अगुवाई

यात्रा की अगुवाई रानियां से विधायक अर्जुन चौटाला, डबवाली विधायक आदित्य देवीलाल और इनेलो प्रदेश अध्यक्ष रामपाल माजरा ने की। इस दौरान विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं, इनेलो कार्यकर्ताओं, सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने पूर्व मुख्यमंत्री को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान इनेलो के प्रदेश अध्यक्ष रामपाल माजरा ने कहा है कि जो लोग अंतिम संस्कार पर नहीं पहुंच पाए थे, उनके लिए सभी 22 जिलों में अस्थि कलश यात्रा निकाल रहे हैं, ताकि लोग उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर सकें। यह यात्रा 3 दिन में पूरे प्रदेश को कवर करेगी।

उत्तर प्रदेश राजस्थान और पंजाब के तीर्थस्थलों पर भी जाएगी पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला की अस्थि कलश यात्रा 

उन्होंने बताया कि हरियाणा के अलावा उत्तर प्रदेश, राजस्थान और पंजाब के तीर्थ स्थलों में भी कलश ले जाए जाएंगे। ओपी चौटाला की रस्म पगड़ी और श्रद्धांजलि समारोह 31 दिसंबर को सिरसा के चौधरी देवीलाल स्टेडियम में होगा। इनेलो के राष्ट्रीय प्रवक्ता व हिसार जिला प्रभारी उमेद लोहान ने बताया कि श्रद्धांजलि कार्यक्रम में इनेलो कार्यकर्ताओं के साथ-साथ शहर की विभिन्न सामाजिक, राजनीतिक व धार्मिक संस्थाओं के सदस्यों ने भी भाग लेकर पूर्व सीएम को श्रद्धांजलि अर्पित की है।

लोगों के जिलों पर छाप छोड़ गए पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला – लोहान 

उन्होंने कहा कि स्व. ओमप्रकाश चौटाला का हिसार जिले से विशेष लगाव था और यहां काफी संख्या में लोग उनसे जुड़े रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्व. ओमप्रकाश चौटाला के निधन से प्रदेशभर के लोगों में शोक की लहर है और उन्हें अपने प्रिय नेता से बिछडऩे का गम है। आज भले ही शारीरिक तौर पर ओमप्रकाश चौटाला हमारे बीच नहीं है, लेकिन वे सदैव लोगों के दिलों में जिंदा रहेंगे। उन्होंने बताया कि 29 दिसंबर को यात्रा का समापन पंचकुला में होगा। एक कलश को जिले की पवित्र नदी या सरोवर में विसर्जित भी किया जाएगा।

ये रहे मौजूद 
इस दौरान प्रदेश के कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा, पूर्व मंत्री प्रो. संपत सिंह, आर्य समाज हिसार के प्रधान देवेंद्र सैनी, अग्रसेन भवन के अध्यक्ष अंजनी खारिया, कांग्रेस नेता सूबे सिंह आर्य, गौरव संपत सिंह, मुकेश सैनी, टीकाराम ढांडा, निरंकारी मिशन से संजय खुराना, शकुंतला जाखड़, धर्मपाल सिवाच, डा. दिनोदिया, चित्रा पूर्ण सिंह डाबड़ा, राजेश उर्फ बिल्लू, सुनील दलाल, इंद्र सिंह मलिक, शमशेर नंबरदार, दलबीर किरमारा, राम अवतार धारीवाल, दलबीर पंवार, पवन खारिया, डा. रमेश पूनिया, पूर्व चेयरमैन सतबीर वर्मा, चतर सिंह स्याहड़वा, रामभगत गुप्ता, विजय जैन, ललिता टाक, गंगाराम एडवोकेट, एडवोकेट प्रदीप बाजिया, वेद कौर पूनिया, रामा जाखड़, सत्यवान पान्नू, सुरेंद्र लांबा, सुभाष शर्मा, ओमप्रकाश बजाज, होशियार खान, इमाम अब्बास अली, भीम सिंह श्योराण, होशियार सिंह गिल, तेलूराम सरपंच, संजय गुप्ता, सज्जन मित्तल, भागीरथ, मनीष जैन, राधाकृष्ण, रामचंद्र बेनीवाल व इनेलो जिला प्रवक्ता रमेश चुघ सहित सैकड़ों की संख्या में इनेलो कार्यकर्ता व गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Share this content:


Discover more from KPS Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Related posts

Leave a Comment