पूर्व चेयरपर्सन मंजू अरोड़ा ने साधा निशाना, बोली हिसार में ट्रिपल इंजन की सरकार फेल, रिमझिम बारिश ने खोली विकास की पोल / Haryana News Today

पूर्व चेयरपर्सन मंजू अरोड़ा ने साधा निशाना, बोली हिसार में ट्रिपल इंजन की सरकार फेल, रिमझिम बारिश ने खोली विकास की पोल

0 minutes, 5 seconds Read

Former chairperson Manju Arora targeted, said triple engine government failed in Hisar, drizzling rain exposed the development

हिसार में बाढ़ जैसे हालात, कागजों में विकास दिखाकर लगाया जनता को चूना – मंजू अरोड़ा

हरियाणा न्यूज हिसार, सुनील कोहाड़ : भाजपा सरकार के विकास के झूठे दावों की पोल खोलने के लिए तेज बारिश नहीं बल्कि रिमझिम बारिश ही खोलकर रख रही है। हिसार में हवाई जहाज का सपना दिखाने की बजाय सरकार अगर धरातल पर काम करती तो आज यह नौबत नहीं आती। पिछले 5 सालों में हिसार में सिंगल इंजन के नहीं बल्कि ट्रिपल इंजन की सरकार थी और सरकार के तीनों ही इंजन हिसार के विकास करने में फेल साबित हुए हैं। उक्त शब्द वरिष्ठ कांग्रेसी नेत्री एवं पूर्व हिसार नगर निगम की पूर्व चेयरपर्सन मंजू अरोड़ा ने हिसार में हुई बारिश के बाद सेक्टर 13 में जल भराव की स्थिति का जायजा लेते हुए कहे।

पूर्व चेयरपर्सन मंजू अरोड़ा कहा कि भाजपा के नेता आए दिन विकास की बात करते हैं लेकिन पिछले 10 सालों में धरातल पर भाजपा का एक भी विकास कार्य होता हुआ नजर नहीं आ रहा। चुनाव के समय भाजपा नेता कहते हैं कि डबल इंजन की सरकार डबल विकास करेगी, जब किसी शहर में तो ट्रिपल इंजन की सरकार थी और विकास भी तीन गुना अधिक होना चाहिए था परंतु भाजपा के शासन में विकास केवल पूंजीपति लोगों का हुआ है और शहर व गांव की स्थिति बहुत ही नाजूक हो चुकी है। इस बार मानसून काफी कमजोर साबित रहा है प्रदेश के लिए और कभी कभार जब रिमझिम बारिश होती है तो हिसार शहर की गलियां पानी से लबालब हो जाती हैं। जलभराव की वजह से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। साथ ही स्कूली छात्र-छात्राओं को भी पानी से होकर गुजरना पड़ता है। अगर समय रहते प्रशासन ने नालों की सफाई करवाई होती तो और पानी निकासी का उचित प्रबंध करवाया होता तो आज यह नौब्बत नहीं आती। मंजू अरोड़ा ने कहा कि हिसार को स्मार्ट सिटी बनाने के भाजपा के पूर्व मेयर गौतम सरदाना और कैबिनेट मंत्री डॉ कमल गुप्ता के सभी दावे फेल साबित हुए हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा की गलत नीतियों की वजह से आज हिसार ही नहीं बल्कि हरियाणा के लोकतंग आ चुके हैं और इस कुशासन से छुटकारा चाहते हैं। जिसका बदलाव आने वाले विधानसभा चुनाव में वोट की चोट से लेंगे और भाजपा को सत्ता से बाहर करने का काम करेंगे।


Discover more from Haryana News Today

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

अब घर बैठे पैसे कमाएं 

 Automatic Robot trading



Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from Haryana News Today

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading