Site icon KPS Haryana News – हरियाणा आज के ताजा समाचार

हिसार में कार सवारों पर फायरिंग, खेतों में भागकर बचाई जान

Craiyon 150133 realastic pistol gun with pencil bullet.png

Firing on car riders in Hisar

Aaj Tak Haryana News : हिसार जिले के अग्रोहा से पीछा करते हुए गांव साबरवास तक पीछा कर मंगलवार शाम सात बजे के करीब एक आइ-20 कार सवार युवकों पर फार्च्यूनर गाड़ी सवार बदमाशों ने जान से मारने की नीयत से फायरिंग करने का मामला सामने आया है । गनीमत रही कि हमले में आई-20 कार सवार युवक बाल बाल बच गए। सूचना मिलने पर अग्रोहा थाना प्रभारी रिसाल सिंह मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गांव कुलेरी निवासी 27 वर्षीय रविंद्र व उसका दोस्त राजस्थान के तहसील भादरा के गांव डूंगराना का रहने वाला विकास, अग्रोहा से अपनी आइ-20 कार में अग्रोहा से भूना रोड पर जा रहे थे। उस दौरान एक बिना नंबर की फार्च्यूनर गाड़ी ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया। जब फार्च्यूनर सवार युवक आइ-20 कार में सवार रविंद्र की गाड़ी को बार-बार ओवरटेक करने की कोशिश की तो खतरे के अंदेशे से रविंद्र ने गाड़ी को कुलेरी की तरफ घुमा दिया। फार्च्यूनर सवारों ने उसी दिशा में अपनी गाड़ी धूमा दी। रविंद्र कुलेरी गांव की गलियों से गाड़ी निकालता हुआ। कुलेरी से गांव साबरवास रोड की तरफ अपनी गाड़ी ले गया। वहीं फार्च्यूनर सवारों ने उनका पीछा नहीं छोड़ा।

साबरवास में फायरिंग

रविंद्र गाड़ी लेकर जब साबरवास गांव में पहुंचा तो गलियों में उसकी गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और उसकी गाड़ी एक मकान से जा टकराई और गाड़ी बंद हो गई। रविंद्र और उसका दोस्त विकास खेतों की तरफ भागने लगे। तभी फार्च्यूनर गाड़ी से सात आठ-युवक उत्तरे। इन लोगों ने रविंद्र और विकास पर भागते समय दो फायर किए।

Share this content:

Exit mobile version