Firing in Rohtak, bullet pierced the door and reached near the sleeping youth
Haryana News Today : रोहतक जिले के रिटोली गांव में रात को अज्ञात व्यक्ति ने एक युवक के मकान पर गोली चला दे और गली मकान के गेट को छेदते हुए अंदर तक पहुंच गई। लेकिन गोली लगने से युवक बाल बाल बच गया। रोहतक पुलिस ने पीड़ित युवक की शिकायत पर मामला दर्ज करके जांच से शुरू कर दी है। जिस समय उसके घर पर फायरिंग हुई उस समय पड़ोस में एक लड़की की शादी थी और डीजे बज रहा था।
Rohtak theft Case : घर का ताला तोड़ घुसे चोर, नगदी व जेवरात चोरी, परिवार शादी में गया था
भतीजे की लड़की की शादी में शामिल होने गया था परिवार, चोरों ने लगाई सेंध
Rohtak theft Case : घर का ताला तोड़ घुसे चोर, नगदी व जेवरात चोरी, परिवार शादी में गया था
रोहतक की शिवाजी थाना पुलिस को दी शिकायत में गांव रिटर्न लेकर रहने वाले संजय उर्फ संजीत ने बताया कि शनिवार की रात को वो अपने परिवार सहित काम धंधा करके अपने घर में सो गए थे। रात को करीब 11:00 जब उसकी मां ने उसे उठाकर कहा कि बाहर घर के बाहर गोली चलने की आवाज सुनाई दी है। उसने कहा कि पड़ोस में लड़की की शादी है और कोई पटाखे बज रहा होगा क्योंकि डीजे भी बज रहा था और उसने उठकर बाहर नहीं देखा। सुबह दोबारा जब उसकी मां उठकर कमरे में आई तो देखा कि कमरे के अंदर तीन टुकड़े पीतल के अलग-अलग जगहों पर पड़े हुए हैं। फिर उसने उठकर देखा और इसकी सूचना गांव की सरपंच प्रतिनिधि मनजीत को और पुलिस को दी।
संजय ने बताया कि हमारी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है लेकिन उसके घर पर जिस तरह से फायरिंग की गई है उसे लगता है कि उसे जान से मारने की नीयत से उसे पर फायरिंग की गई है क्योंकि गोली दरवाजे को चीरते हुए अंदर तक पहुंच गई है। शिवाजी थाना पुलिस ने संजय की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Share this content:
Discover more from KPS Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.