Site icon Haryana News In Hindi – Haryana ताजा समाचार

Hero Moto Company : हीरो मोटो कॉर्प कंपनी धारूहेड़ा Plant में लगी आग, एक की मौत, करीब आधा दर्जन घायल

Screenshot 2025 0329 142818.png

Fire broke out in Hero Moto Corp company Dharuhera workshop,

Rewari News : रेवाड़ी जिले स्थित हीरो मोटो कार्प कंपनी की एक्सटेंशन वर्कशॉप बिल्डिंग मैं अज्ञात परिस्थितियों में आग लग गई। इसकी सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची।। करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग लगने के कारण बिल्डिंग की छत गिर गई। जिसमें सुपरवाइजर की मौत हो गई। वहीं अन्य कर्मचारी भी घायल हो गए।

 

Hero Moto Company : हीरो मोटो कॉर्प कंपनी धारूहेड़ा Plant में लगी आग।

रेवाड़ी जिले के धारूहेड़ा स्थित हीरो मोटो कॉर्प कंपनी एक्सटेंशन वर्कशॉप की बिल्डिंग में अज्ञात परिस्थितियों में आग लग गई। जिस समय वर्कशॉप में आग लगी उसे समय वहां पर कर्मचारी काम पर लगे हुए थे और उन्होंने इसकी सूचना तुरंत ही फायर ब्रिगेड को दी। कर्मचारी आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे थे कि इसी दौरान वर्कशॉप की छत गिर गई और इस भगदड़ में करीब आधा दर्जन कर्मचारी घायल हो गए। सूत्रों के मुताबिक वहां पर मौजूद कर्मचारियों में से एक कर्मचारी मिसिंग भी बताया जा रहा है।

रात को 12 बजे लगी आग पर दमकल कर्मियों ने करीब 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस हादसे में हीरो मोटो कार्प कंपनी के सुपरवाइजर भिवाड़ी के रहने वाले हाकम खान की मौत हो गई। उसने यह कंपनी सन 2001 में ज्वाइन की थी। घायल कर्मचारी को भी उपचार के लिए हॉस्टल में भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है कि जब दंगल कर्मी आग पर काबू पा रहे थे इसी दौरान बिल्डिंग की छत भी नीचे गिर गई। जिसके मल्वे के नीचे कुछ मजदूर दब गए थे।

 

 

रेवाड़ी के धारूहेड़ा में हीरो मोटो कंपनी की तरफ से सन 1986 में प्लांट लगाया गया था। इसके साथ ही सन 2006 में एक्सटेंशन बिल्डिंग का निर्माण किया गया था और उसके पास अस्थाई इंटीरियर वर्कशॉप बनाया गया था। मृतक कर्मचारी हाकम खान के बेटे इमरान ने बताया कि कंपनी में हादसे की सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंचे लेकिन कंपनी के द्वारा उन्हें कोई पुख्ता जानकारी नहीं दी जा रही केवल उसके पिता का मोबाइल फोन ही उसे दिया गया है।

Exit mobile version