financier kidnapped youth from Sector-15 of Hisar, the matter is related to money transaction, case has been registered against the financier
हरियाणा न्यूज हिसार : रुपए के लेन-देन को लेकर एक फाईनैंसर ने साथियों के साथ मिलकर सैक्टर-15 के युवक संदीप का कार में अपहरण कर लिया। बाद में युवक अपहरणकर्ताओं के चंगुल से किसी तरह छूट आया। सिविल लाइन पुलिस ने इस संबंध में फाईनैंसर निशांत व तीन-चार अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया है।
सैक्टर-15 की मंगना देवी ने पुलिस को शिकायत देकर कहा कि मेरे बेटे संदीप का हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी फाईनैंसर निशांत के साथ कुछ पैसे का लेने-देन है। मेरे बेटे संदीप ने निशांत को काफी रुपए लौटा दिए, लेकिन फाईनैंसर मेरे बेटे को काफी समय से प्रताड़ित कर रहा है। मंगलवार शाम को 6 बजे निशांत तीन-चार आदमियों के साथ मेरे घर आया और मेरे बेटे के साथ बुरी तरह मारपीट की। फिर वह मेरे बेटे का अपहरण करके गाड़ी में बिठाकर ले गया। सिविल लाइन थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर छानबीन शुरू की तो संदीप अपहरणकर्ताओं के चंगुल से किसी तरह छूट आया। पुलिस छानबीन कर रही है।
Share this content: