Fighting with Patwari in Jind : जींद में पटवारी से मार-पिटाई ; सरपंच के बेटे सहित तीन के खिलाफ मामला दर्ज / Haryana News Today

Fighting with Patwari in Jind : जींद में पटवारी से मार-पिटाई ; सरपंच के बेटे सहित तीन के खिलाफ मामला दर्ज

0 minutes, 7 seconds Read

Fighting with Patwari in Jind: Case registered against three including Sarpanch son

सरपंच के बेटे और उसके दोस्तों पर पटवारी ने लगाया आरोप 

हरियाणा न्यूज जींद : अलेवा पंचायती विभाग के पटवारी ने पेगां गांव की सरपंच के बेटे व तीन अन्य पर मारपीट, जान से मारने की धमकी व सरकारी कार्य में बाधा डालने का केस दर्ज करवाया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल इस मामले में किसी भी आरोपित को गिरफ्तार नहीं किया गया है। 

 बीडीपीओ कार्यालय अलेवा के पटवारी एवं कार्यकारी एसईपीओ संदीप ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि बुधवार को बीडीपीओ अक्षयदीप चौहान, नायब तहसीलदार व लखपत पटवारी के साथ किसी सरकारी कार्य का मौका मुआयना करने के लिए पेगां गांव में गए थे। मौके का मुआयना करने के बाद बीडीपीओ व नायब तहसीलदार के दूसरी गाड़ी में आगे निकलने के बाद सरपंच के बेटे सुरेंद्र व तीन अन्य युवकों ने हाथापाई करते हुए सरकारी कार्य में बाधा डालते हुए मारपीट की।

हांसी में बाइक सवार के पेट में घुसा सांड का सींग : युवक की मौत 

 उन्होंने पंचायती विभाग के अधिकारियों को अवगत करा इसकी शिकायत अलेवा थाना प्रभारी को देकर कार्रवाई की मांग की है। अलेवा थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि पंचायती विभाग के पटवारी एवं कार्यकारी एसईपीओ द्वारा पेगां सरपंच के बेटे व तीन अन्य पर मारपीट व सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप की शिकायत पुलिस को दी है।

हिसार में पार्षद ने ठेकेदार से मांगा कमीशन : ठेकेदार ने पार्षद का किया स्टिंग ऑपरेशन, वीडियो वायरल

चाय की दुकान पर सट्टा लगवाते हुए एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार

हरियाणा न्यूज जींद : शहर के रोहतक रोड पर चाय की दुकान पर सट्टा लगवाते हुए एक व्यक्ति को पकड़ा है। पकड़े गए आरोपित के पास से 14 हजार 200 रुपये व सट्टा पर्ची बरामद हुई। आरोपित के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। 

सीआइए स्टाफ में तैनात एएसआइ अशोक कुमार ने बताया कि उनकी टीम रोहतक रोड पर मौजूद थी। इसी दौरान सूचना मिली कि गांव बुआना निवासी सोनू ने हरियाणा बाडी मेकर के पास चाय की दुकान की हुई है और सट्टा लगवाने का काम करता है। अब भी वह आरोपित सरेआम सट्टा लगवा रहा है। इस पर पुलिस ने एक ग्राहक बनाकर भेजा और उसने 200 रुपये देकर सट्टे का नंबर लगाने के लिए कहा। इशारा करते ही पुलिस ने वहां पर छापेमारी की और आरोपित को पकड़ लिया। 

पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से पुलिस के बोगस ग्राहक द्वारा दिया गया 200 रुपये का नोट बरामद कर लिया। तलाशी लिए जाने पर उसके पास से 14 हजार 200 रुपये व सट्टा पर्ची बरामद हुई। पूछताछ में आरोपित की पहचान गांव बुआना निवासी सोनू के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपित के जुआ अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है।

Tags


Discover more from Haryana News Today

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

अब घर बैठे पैसे कमाएं 

 Automatic Robot trading



Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from Haryana News Today

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading