डीएपी खाद को लेकर मारामारी, किसान बोले पुलिस ने भांजी लाठियां, पुलिस बोली आपसी धक्का-मुक्की में लगी किसान को चोट

Fight over DAP fertilizer, farmers said police used lathis, and police said farmer got hurt in scuffle

उचाना में डीएपी खाद लेने आए किसानों पर पुलिस ने भांजी लाठियां

Haryana News Today : हरियाणा में डीएपी खाद की किल्लत प्रशासन के लिए गले की फांस बनती जा रही है। किसान DAP खाद लेने के लिए सुबह पांच बजे ही लाइन में लग जाते हैं। शनिवार को उचाना में खाद के लिए किसानों के बीच धक्का-मुक्की हो गई। व्यवस्था बनाने के दौरान पुलिस की लाठी लगने से एक किसान घायल होने का मामला सामने आया है। किसानों का कहना है कि पुलिस ने उन पर लाठियां भांज दी। जबकि पुलिस का कहना है कि लाइन में लगे किसानों की आपसी धक्का-मुक्की के कारण किसान गिर गया और उसे चोट लग गई। इसकी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जो कि नीचे दी गई है।

डीएपी खाद लेने के लिए महिला किसानों के साथ लाइन में लगे किसान एक दूसरे के ऊपर जाकर खाद लेने के लिए प्रयास करते हुए।

पुलिस प्रशासन इस घटना को नकार रहा है लेकिन इंटरनेट मीडिया पर इसकी वीडियो वायरल हो रही है। उचाना के अलावा जींद व जुलाना में भी डीएपी के लिए लंबी लाइन लगी और पुलिस पहरे में खाद वितरित किया गया। नरवाना में किसान सुबह पांच बजे से दोपहर 12 बजे तक डीएपी का इंतजार करते रहे लेकिन दोपहर तक खाद नहीं आया।

उचाना में शनिवार को पुरानी मंडी स्थित हैफेड कार्यालय के बाहर डीएपी खाद के लिए किसानों की भीड़ उमड़ी। सुबह चार बजे से ही किसान पुरानी मंडी पहुंचने लगे थे। दिन चढ़ने के साथ ही किसानों की भीड़ बढ़ती चली गई और खाद बांटने के दौरान किसानों के बीच धक्का-मुक्की होने लगी और किसान पहले डीएपी खाद लेने के लिए आपस में बहस करने लगे। व्यवस्था बनाने के लिए पुलिस को बुलाया गया। पुलिस लाइन बनवा रही थी, तभी पुलिस की लाठी एक किसान की नाक पर जा लगी। इससे उसकी नाक से खून बहने लगा और किसानों ने हंगामा कर दिया। बाद में कुछ किसान एकत्रित होकर पुलिस चौकी भी पहुंचे।

पुलिस प्रशासन द्वारा इस तरह की बातों को नकारते हुए कहा कि भीड़ अधिक होने से आपस में धक्का- मुक्की किसानों में होने से गिरने के चलते किसान की नाक पर चोट लगी है। वहीं इंटरनेट मीडिया पर घायल किसान की वीडियो वायरल हो रही है।

जींद और जुलाना में लगी DAP खाद लेने वाले किसानों की लंबी लाइन

DAP खाद के लिए जीद और जुलाना में भी किसानों की लंबी लाइन लगी। पुरानी सब्जी मंडी में दोपहर को किसान खाद वितरण का इंतजार करते देखे गए। नरवाना में सुबह से लेकर दोपहर तक किसान खाद के लिए लाइन में लगे रहे लेकिन दोपहर तक भी खाद नहीं मिल पाया। जुलाना में खाद की सरकारी दुकान पर किसानों की डीएपी खाद लेने के लिए लंबी लाइन लगी। स्थिति को संभालने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया। किसानों का कहना है कि जुलाना में खाद कम पहुंच रहा है और लागत ज्यादा होने के कारण किसानों को बिना खाद वापस लौटना पड़ रहा है।

एक किसान को दिए DAP खाद के पांच बैग

किसान संदीप, दलशेर ने कहा कि धान की कटाई हो चुकी है और अब गेहूं की बिजाई के लिए डीएपी खाद की आवश्यकता है। पिछले रविवार भी वे लाइन में लगे थे लेकिन तब खाद के बैग खत्म हो गए थे इसलिए नहीं मिल पाया। शनिवार को फिर वह सुबह ही आकर लाइन में लगे। सरकार को चाहिए कि किसानों के लिए डीएपी खाद की व्यवस्था की जाए। हैफेड सेल्समेन सतीश ने बताया कि 1400 बैग आए थे। DAP खादके 5-5 बैग हर किसान को दिए गए। चौकी इंचार्ज चंद्रपाल ने बताया कि किसानों की भीड़ अधिक होने से एक किसान के गिरने से उसकी नाक पर चोट लगी है। पुलिस कर्मी की लाठी किसी किसान को नहीं लगी।

Share this content:


Discover more from Haryana News Today

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Post Comment

Hansi

Discover more from Haryana News Today

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading